उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने किया ट्वीट, कहा- 2022 अब दूर नहीं - akhilesh yadav president of sp

प्रदेश में 2022 विधानसभा चुनाव से पहले बहुजन समाज पार्टी के कुछ नेता समाजवादी हो गए. इस दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर उनका स्वागत किया. साथ ही कहा कि 2022 अब दूर नहीं है.

etv bharat
ट्वीट के जरिए पार्टी से जुड़ने पर अखिलेश ने किया सवागत.

By

Published : Jan 21, 2020, 10:19 AM IST

Updated : Jan 21, 2020, 10:49 AM IST

लखनऊ:यूपी 2022 विधान चुनाव की सुगबुगाहट प्रदेश में दिखाई देने लगी है. सभी पार्टियां अपनी पार्टी के विस्तार के लिए जोर-शोर से सदस्यों को जोड़ने में लग गई है. हाल ही में कई अन्य पार्टियों से निष्कासित नेताओं ने समाजवादी पार्टी का दामन थामा है, जिनका पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने पार्टी में स्वागत-अभिनंदन किया है.

ट्वीट के जरिए किया सवागत
अखिलेश यादव ने एक ट्वीट के जरिए बताया है कि बड़ी संख्या में प्रदेश के विभिन्न जिलों के पूर्व सांसदों और विधायकों ने सपा की सदस्यता ग्रहण की है. इससे यह साबित होता है कि प्रदेश के हर वर्ग की जनता के साथ-साथ अन्य राजनीतिक दलों के जन प्रतिनिधियों का भी सपा के प्रति विश्वास कितना बढ़ा है. साथ ही उन्होंने पार्टी में सबका स्वागत-अभिनंदन किया है. उनका कहना है 2022 अब दूर नहीं.

बहुजन समाज पार्टी को झटका

बहुजन समाज पार्टी से निष्कासित पूर्व सांसद तथा मायावती सरकार में कैबिनेट मंत्री राम प्रसाद चौधरी ने दो दर्जन से अधिक समर्थकों के साथ सोमवार को समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है. अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में अब समाजवादी पार्टी को काफी मजबूती मिलेगी .

Last Updated : Jan 21, 2020, 10:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details