लखनऊ:यूपी 2022 विधान चुनाव की सुगबुगाहट प्रदेश में दिखाई देने लगी है. सभी पार्टियां अपनी पार्टी के विस्तार के लिए जोर-शोर से सदस्यों को जोड़ने में लग गई है. हाल ही में कई अन्य पार्टियों से निष्कासित नेताओं ने समाजवादी पार्टी का दामन थामा है, जिनका पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने पार्टी में स्वागत-अभिनंदन किया है.
ट्वीट के जरिए किया सवागत
अखिलेश यादव ने एक ट्वीट के जरिए बताया है कि बड़ी संख्या में प्रदेश के विभिन्न जिलों के पूर्व सांसदों और विधायकों ने सपा की सदस्यता ग्रहण की है. इससे यह साबित होता है कि प्रदेश के हर वर्ग की जनता के साथ-साथ अन्य राजनीतिक दलों के जन प्रतिनिधियों का भी सपा के प्रति विश्वास कितना बढ़ा है. साथ ही उन्होंने पार्टी में सबका स्वागत-अभिनंदन किया है. उनका कहना है 2022 अब दूर नहीं.