उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अखिलेश का सवाल, कब होगी CAA हिंसा में पुलिस बर्बरता की जांच? - पुलिस की बर्बरता की जांच

सपा मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला है. अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी हिंदू और मुसलमानों को बांटने का काम कर रही है. इसके अलावा उन्होंने सरकार से सवाल किया है कि CAA हिंसा पर पुलिस की बर्बरता की जांच कब होगी?

etv bharat
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला.

By

Published : Dec 26, 2019, 5:11 PM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गुरुवार को पार्टी मुख्यालय पर दलित और पिछड़ा वर्ग की बैठक की. वहीं इस दौरान अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर हिन्दू और मुसलमानों के बीच दीवार खड़ी करने का आरोप लगाया. इसके अलावा उन्होंने NRC और नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा पर भी सरकार पर सवाल उठाए और कहा कि योगी सरकार पुलिस की बर्बरता की जांच कब कराएगी.

सपा मुखिया ने कहा कि आज सभी की यह राय बन रही है कि बीजेपी लगातार धोखा दे रही है और हिन्दू-मुस्लिम के बीच दीवार खड़ी करने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हिंदू और मुसलमानों की एकता को देख कर डर गई है, इसीलिए उत्तर प्रदेश और देश का माहौल खराब कर रही है.

मीडिया को संबोधित करते सपा मुखिया.

CAA पर बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून के पक्ष में जनता खड़ी हुई नहीं दिखाई दे रही है. जो भारतीय हैं और संविधान पर भरोसा करते हैं, वह आज सरकार के खिलाफ खड़े दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज भारत ही नहीं, पूरी दुनिया से एक ही आवाज उठती दिखाई दे रही है कि भारतीय जनता पार्टी ने संविधान के खिलाफ काम किया है.

ये भी पढ़ें: आम आदमी को अपराधी बना रही बीजेपी: अखिलेश यादव

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सरकार आम जनता पर अपराधी होने का आरोप लगा रही है और गरीब लोगों की संपत्तियों को जब्त करना चाह रही है लेकिन पुलिस की तोड़फोड़ और बर्बरता की जांच कब होगी और सरकार उसकी भरपाई कब करेगी, यह सरकार को बताना चाहिए. अखिलेश यादव ने कहा कि लोगों को पीड़ितों से और उनके परिवारों से मिलने नहीं दिया जा रहा है. जो अस्पताल में इलाज करा रहे हैं, उनकी पुलिस निगरानी कर रही है.
अखिलेश यादव ने कहा कि अस्पताल के बाहर सरकार ने पुलिस बैठा रखी है. आखिर सरकार क्या छुपाना चाहती है. यूपी में जो आज जानें गई हैं, उसके जिम्मेदार मुख्यमंत्री हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details