उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री मोदी के 'सराब' पर अखिलेश यादव ने किया पलटवार - प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ से अपने मिशन 2019 का शंखनाद किया. पीएम मोदी ने यहां सपा-रालोद-बसपा के गठबंधन को 'सराब' कहा. प्रधानमंत्री ने कहा कि इनसे बचने की जरूरत है क्योंकि ये हानिकारक हैं. इसी पर अखिलेश यादव ने पलटवार किया है.

प्रधानमंत्री मोदी के 'सराब' पर अखिलेश यादव ने किया पलटवार.

By

Published : Mar 28, 2019, 8:10 PM IST

Updated : Mar 28, 2019, 9:00 PM IST

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा के प्रमुख विपक्षी दल सपा, राष्ट्रीय लोक दल और बसपा पर निशाना साधा है. उन्होंने इन्हें 'सराब' बताया. इस पर अखिलेश यादव ने भाषा और व्याकरण की गलियों में उलझा दिया है. अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि शराब और सराब का अंतर लोग नहीं जानते जो नशे को बढ़ावा देते हैं.

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि आज टेली-प्रॉम्प्टर ने यह पोल खोल दी कि सराब और शराब का अंतर वह लोग नहीं जानते जो नफ़रत के नशे को बढ़ावा देते हैं. सराब को मृगतृष्णा भी कहते हैं और यह वह धुंधला सा सपना है जो भाजपा 5 साल से दिखा रही हैं, लेकिन जो कभी हासिल नहीं होता. अब जब नया चुनाव आ गया तो वह नया सराब दिखा रहे हैं.

अखिलेश यादव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपा, रालोद और बसपा के पहले अक्षरों को लेकर जोड़ कर बनाए गए सराब शब्द की चर्चा कर रहे हैं. मोदी ने तीनों पार्टियों के प्रथम अक्षर को लेकर शराब शब्द गढ़ा और कहा कि तीनों ही राजनीतिक दल इसके कारोबार में जुटे हैं. लोगों की मौत के जिम्मेदार हैं. इसमें अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री मोदी को घेरने की कोशिश की है.

Last Updated : Mar 28, 2019, 9:00 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details