लखनऊ: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पीएम मोदी के 'मैं भी चौकीदार' अभियान को बेरोजगार युवाओं का मजाक उड़ाने वाला बताया. अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि कोई उन बेरोजगारों की सुनें जो नौकरी न मिलने की वजह से चौकीदारी कर रहे हैं.
अखिलेश यादव का पीएम मोदी पर तंज, कहा- चौकीदार की मार्केटिंग किसानों का अनादर - समाजवादी पार्टी
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 'मैं भी चौकीदार' अभियान को लेकर ट्वीट करते हुए कहा कि उन बेरोजगारों की भी सुध लेनी चाहिए जिन्हें चौकीदार बनना भी मयस्सर नहीं हो रहा.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मैं भी चौकीदार' अभियान पर ट्वीट करते हुए हमला बोला. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि 'यह बहुत आसान है कि आप सोशल मीडिया पर चौकीदार या किसी अन्य कामगार की भूमिका में खुद को दिखाएं और उनके जैसा बनने की कामयाब कोशिश करें. लेकिन हकीकत यह है कि बेरोजगार युवाओं को पिछले पांच साल के दौरान सबसे ज्यादा परेशानी उठानी पड़ी है.'
आगे उन्होंने कहा कि 'लोगों के लिए नौकरियां नहीं है, कुछ लोग हैं जो चौकीदार की नौकरी दे सकते हैं, लेकिन ज्यादातर लोगों को यह भी मयस्सर नहीं है. प्रधानमंत्री को उन युवाओं की आवाज को भी सुनना चाहिए जो नौकरी न मिलने की वजह से चौकीदारी करने को मजबूर हैं. उन किसानों की भी सुननी चाहिए जो रात-रात भर जाग कर अपने खेत को बचाने के लिए चौकीदारी कर रहे हैं. युवाओं को नौकरी की जरूरत है, लेकिन उन्हें अवसर नहीं मिल रहा और इसके लिए केवल सरकार ही जिम्मेदार हैं. उन्होंने कहा कि देश को प्रचार मंत्री नहीं प्रधानमंत्री की जरूरत है'.