अलीगढ़ हत्याकांडः अखिलेश यादव ने शेयर की तस्वीर, कहा- यूपी में फैला जंगलराज - प्रदेश में कानून-व्यवस्था चौपट
अलीगढ़ में मासूम बच्ची की हत्या के बाद से प्रदेश के कानून-व्यवस्था पर जमकर सवाल उठ रहे हैं. इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी ट्वीट करके प्रदेश सरकार और कानून-व्यवस्था पर गहरा चोट किया है.
अलीगढ़ : मासूम बच्ची की नृशंस हत्या के बाद एक बार फिर से सूबे में सियासी गर्मी बढ़ गई है. सरकार के एक के बाद एक कार्रवाई के बीच प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने इस मामले पर प्रदेश सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कानून-व्यवस्था पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि जेल में बंद रेप के आरोपी से भाजपा के सांसद मिलने जाते हैं. डीजीपी साहब के घर के बाहर से अपहरण हो जाते हैं. अलीगढ़ में चार दिन तक बच्ची की तलाश में जुटी नाकाम पुलिस हाथों में लाश लेकर आती है. ये तस्वीर है यूपी में व्याप्त जंगलराज की.