उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अखिलेश यादव ने राजधानी लखनऊ की दूषित होती हवा पर सरकार को घेरा - लखनऊ में वायु प्रदूषण

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ की बिगड़ती हवा और वायु प्रदूषण पर चिंता व्यक्त करते हुए ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने कहा है कि दिल्ली के आसपास का प्रदूषण अब लखनऊ पहुंच गया है, जो शहर के लिए खतरे की घंटी है.

अखिलेश यादव (फाइल फोटो).

By

Published : Nov 4, 2019, 8:49 PM IST

लखनऊ: प्रदेश की राजधानी लखनऊ की बिगड़ती आबोहवा से जहां शहरवासी बेहद परेशान हैं, वहीं सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चिंता जाहिर करते हुए इसको खतरे की घंटी बताया है. अखिलेश यादव ने ट्वीट कर सरकार पर तीखा हमला बोला है.

अखिलेश यादव ने राजधानी लखनऊ की दूषित होती हवा पर सरकार को घेरा


पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि दिल्ली के आसपास का प्रदूषण अब लखनऊ पहुंच गया है, जो शहर के लिए खतरे की घंटी है. अखिलेश यादव ने सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार की विफलताओं का आंकलन भी होना चाहिए और सत्ताधारियों को याद रहना चाहिए कि इसी हवा में उन्हें भी सांस लेना है. सोमवार को किये गए अपने ट्वीट में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि इस समस्या से निपटने के लिए हर एक को सभी मतभेद मिटाकर एक जुट होना चाहिए.


अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट के साथ एक तस्वीर भी पोस्ट की है, जिसमें घर के बगल में साइकल खड़ी है. वहीं तस्वीर में ऊपर पर्यावरण और साइकिल लिखा है. बता दें कि समाजवादी पार्टी का चुनाव चिन्ह साइकिल है, जिससे प्रतीत हो रहा है कि अखिलेश ने पर्यावरण के लिए साइकिल को तो जरूरी बताया ही है, वहीं प्रदेश के लिए भी साइकिल (समाजवादी पार्टी) को जरूरी दर्शाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details