लखनऊ : प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार के अंतरिम बजट पर निशाना साधा है. केंद्रीय मंंत्री पीयूष गोयल के बजट पेश करने से एक घंटे पहले उन्होंने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि 'जब हर क्षेत्र में देश गया घट, तो क्या करोगे लाकर बजट. तैयार हो जाइए आनेवाला है झूठ का पुलिंदा, जिसमें ‘सच’ को छोड़कर सब कुछ होगा....'
अखिलेश यादव का पीएम मोदी के बजट पर तंज, किया ट्वीट - piyush goyal
'जब हर क्षेत्र में देश गया घट, तो क्या करोगे लाकर बजट. तैयार हो जाइए आनेवाला है झूठ का पुलिंदा, जिसमें ‘सच’ को छोड़कर सब कुछ होगा....'
गौरतलब है कि केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल कुछ देर बाद संसद में बजट पेश करने जा रहे हैं. हालांकि केंद्र सरकार ने पहले ही यह साफ कर दिया है कि यह वित्तवर्ष 2019-20 का पूर्ण बजट नहीं होगा. यह एक अंतरिम बजट होगा. बावजूद इसके चुनावी साल होने की वजह से विभिन्न वर्ग सौगातों की उम्मीद कर रहे हैं.
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के अनुपस्थिति में केंद्रीय वित्त मंत्री पीयूष गोयल लोकसभा में बजट पेश करेंगे. इससे पहले भी अखिलेश यादव ने एक ट्वीट करते हुए कहे थे कि '4.5 साल में बेरोज़गारी पिछले 45 साल से ज़्यादा बढ़ी है. 10 करोड़ नौकरियों का झूठा ख़्वाब दिखाने वालों से ‘19 में 10 करोड़ नए मतदाता एक एक नौकरी ना मिलने का बदला लेंगे. वही युवा जो विकास का सपना देख कर गाँव छोड़ते हैं अब उनकी सत्ता छीनेंगे जिन्होंने उनके सपने छीने थे.'