अखिलेश यादव ने ट्वीट के जरिए बीजेपी सरकार पर साधा निशाना - अखिलेश यादव समाचार
उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ट्वीट कर बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने राजनेताओं को बदनाम करने की साजिश का आरोप लगाया है.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किया ट्वीट.
लखनऊ: पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि देश की राजनीति व्यक्तिगत धमकियों से होती हुई सार्वजनिक मंचों पर षड्यंत्रकारियों तक को भेजकर राजनेताओं को बदनाम करने की साज़िश के निकृष्टतम दौर से गुजर रही है. लेकिन आज की समझदार जनता सब समझकर सत्ताधारियों के झांसे में नहीं आने वाली, बल्कि सत्ता का विरोध करने वालों के साथ खड़ी है.