उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अखिलेश का योगी सरकार पर निशाना, कहा- आने वाली पीढ़ी के लिए अस्पताल में बेड क्यों नहीं आरक्षित - akhilesh yadav tweet

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. नोएडा में गर्भवती महिला की मौत होने पर अखिलेश ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया. साथ ही अस्पतालों में व्यवस्था न होने को लेकर सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है.

akhilesh yadav
अखिलेश यादव

By

Published : Jun 7, 2020, 12:24 PM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. अखिलेश ने ट्वीट कर सरकार पर सवाल खड़ा किया है कि एक तरफ भाजपा सरकार कोरोना को लेकर अस्पतालों में एक लाख बेड होने के दावे करती है. वहीं सरकार ने आने वाले पीढ़ियों के लिए कोई इंजाम क्यों नहीं किया.

सपा अध्यक्ष ने नोएडा में गर्भवती महिला की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने भाजपा सरकार पर सवाल भी खड़े किए थे. अखिलेश ने कहा कि 'उप्र में प्रसव के लिए अस्पताल खोजते-खोजते एक गर्भवती महिला की मृत्यु अति दुखद है. सरकार यह बताए कि अगर वो कोरोना के लिए 1 लाख बेड के इंतजाम का दावा करती है तो आनेवाली पीढ़ियों के लिए कुछ बेड आरक्षित क्यों नहीं रखे. भाजपा सरकार ये भी बताए कि उसने अब तक कितने अस्पताल बनाए हैं.'

अखिलेश यादव ने किया ट्वीट.

दरअसल नोएडा जिले में 8 माह की गर्भवती महिला की एंबुलेंस में मौत हो गई. महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई थी, जिसके कारण परिजन उसे लेकर कई अस्पतालों में गए थे, जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज करने से यह कहकर मना कर दिया था कि अस्पताल में बेड नहीं है. उन्होंने ट्वीट करते हुए योगी सरकार पर गुस्सा जाहिर किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details