लखनऊ:देश में बढ़ती बेरोजगारी और युवाओं की समस्याओं को लेकर समाजवादी पार्टी ने बीजेपी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी कर ली है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर बुधवार 9 सितंबर को रात 9 बजे घरों की बत्तियां बुझाकर 9 मिनट के लिए टॉर्च लाइट जलाकर सरकार के खिलाफ सांकेतिक विरोध जताने का ऐलान किया गया है.
कोरोना काल में ठप होते व्यापार, युवाओं का बेरोजगार होना और निजीकरण जैसे कई मुद्दों पर बीजेपी सरकार के खिलाफ समाजवादी पार्टी ने मोर्चा खोल दिया है. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने ट्वीट कर जनता से युवाओं की बेरोजगारी और बढ़ती समस्या के खिलाफ 9 मिनट के लिए बुधवार की रात को बत्तियां बुझाकर क्रांति मशाल जलाने का आह्वान किया है.