लखनऊ : समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने बांदा में दो मासूम बच्चों के शव पाए जाने के मामले पर मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश सरकारों को आड़े हाथ लिया है. उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था की स्थिति बदहाल हो गई है. अब मां-बाप बच्चों को स्कूल भेजने से भी डरेंगे.
अपहरण के बाद जुड़वा भाइयों की हत्या पर अखिलेश ने किया ट्वीट, सरकार दे जवाब
13 दिन पहले मध्य प्रदेश के चित्रकूट के तेल व्यवसाय के दो जुड़वा बच्चों को अगवा कर लिया गया था. उनके शव रविवार सुबह बांदा जिले से बरामद किए गए. वहीं इस मामले पर अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा है कि कानून व्यवस्था की स्थिति बदहाल हो गई है. अब मां-बाप बच्चों को स्कूल भेजने से भी डरेंगे.
अखिलेश यादव ने ट्वीट में लिखा है कि जिन बच्चों की जान गई, उनके परिवार का भविष्य उजड़ गया है. सरकारों की जिम्मेदारी है कि हर नागरिक को सुरक्षित रखें पर दुख की बात है कि अब मां-बाप बच्चों को स्कूल भेजने से भी डरेंगे. देश की कानून व्यवस्था अब इससे ज्यादा क्या बिगड़ेगी? अखिलेश यादव की इस ट्वीट को बड़ी तादाद में लोगों ने रिट्वीट किया है. इस घटना ने हर वर्ग को प्रभावित किया है. लोग सोशल मीडिया पर इस हत्याकांड के लिए सरकारों को दोषी ठहराने के साथ ही दोषी लोगों पर कठोर दंड दिए जाने की सिफारिश भी कर रहे हैं.
13 दिन पहले मध्य प्रदेश के चित्रकूट के तेल व्यवसाय के दो जुड़वा बच्चों को अगवा कर लिया गया था. वहीं उनके शव रविवार सुबह जिले के मरका थाना क्षेत्र के गांव बाकल के पास यमुना नदी में बरामद हुए हैं. इससे आक्रोशित चित्रकूट के व्यापारियों ने रविवार सुबह से दुकान बंद कर दिए. लोगों ने प्रदर्शन के दौरान पथराव भी किया. वहीं पुलिस को आंसू गैस के गोले के साथ लाठीचार्ज भी करना पड़ा. इसी घटना के संदर्भ में अखिलेश यादव ने ट्वीट किया है.