उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोर्ट से मंत्री राकेश सचान के भागने पर अखिलेश बोले, मंत्री के साथ आईपीएस को भी ढूंढ लीजिएगा - अखिलेश यादव का नया ट्वीट

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कोर्ट से मंत्री राकेश सचान (Akhilesh Yadav tweet on rakesh sachan) के भागने के मामले को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भाजपा के मंत्री के साथ-साथ फरार आईपीएस को भी ढूंढने का काम करना चाहिए.

Etv Bharat
मंत्री राकेश सचान पर अखिलेश यादव का बयान

By

Published : Aug 7, 2022, 1:52 PM IST

लखनऊ:कानपुर की एक कोर्ट में योगी सरकार में मंत्री राकेश सचान (rakesh sachan minister up) के पुराने मामले में दोषी करार देते हुए कोर्ट से भागने के मामले को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav tweet on rakesh sachan) ने हमला किया है. उन्होंने कहा है कि भाजपा के मंत्री के साथ साथ फरार आईपीएस को भी ढूंढ लीजिएगा. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट (Akhilesh Yadav tweet today) करके यह सवाल खड़ा किया है.

उल्लेखनीय है कि कानपुर की कोर्ट में एक पुराने मामले में योगी सरकार के एमएसएमई मंत्री राकेश सचान दोषी करार दिए गए थे और कोर्ट से फैसला सुनाए जाते समय ही वह गायब हो गए. जिसको लेकर अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधा है. हमीरपुर में खनन कारोबारी की हत्या के मामले में फरार आईपीएस मणिलाल पाटीदार को लेकर अखिलेश यादव का इशारा था. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है कि भाजपा के मंत्री के साथ-साथ फरार आईपीएस को भी ढूंढने का काम करना चाहिए.

यह भी पढ़ें:Pitbull Attack: लखनऊ के बाद मेरठ में भी पिटबुल का हमला, नाबालिग को बेरहमी से नोंचा

वहीं, दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी ने अयोध्या में भाजपा के कई नेताओं व जनप्रतिनिधियों की अवैध प्लाटिंग के सामने आए मामले पर निशाना साधा है. समाजवादी पार्टी ने ट्वीट करके कहा है कि अयोध्या में भाजपाइयों का पाप. सपा ने अपने ट्वीट में लिखा है कि भाजपा के महापौर, नगर विधायक और पूर्व विधायक भू-फियाओं के साथ मिलकर अवैध कॉलोनी बसा रहे हैं. जिम्मेदार विभागों से सांठगांठ कर अब तक 30 अवैध कालोनियां बसाकर सरकार को अरबों रुपए का राजस्व का चूना लगाया गया है. समाजवादी पार्टी ने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details