लखनऊ:कानपुर की एक कोर्ट में योगी सरकार में मंत्री राकेश सचान (rakesh sachan minister up) के पुराने मामले में दोषी करार देते हुए कोर्ट से भागने के मामले को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav tweet on rakesh sachan) ने हमला किया है. उन्होंने कहा है कि भाजपा के मंत्री के साथ साथ फरार आईपीएस को भी ढूंढ लीजिएगा. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट (Akhilesh Yadav tweet today) करके यह सवाल खड़ा किया है.
उल्लेखनीय है कि कानपुर की कोर्ट में एक पुराने मामले में योगी सरकार के एमएसएमई मंत्री राकेश सचान दोषी करार दिए गए थे और कोर्ट से फैसला सुनाए जाते समय ही वह गायब हो गए. जिसको लेकर अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधा है. हमीरपुर में खनन कारोबारी की हत्या के मामले में फरार आईपीएस मणिलाल पाटीदार को लेकर अखिलेश यादव का इशारा था. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है कि भाजपा के मंत्री के साथ-साथ फरार आईपीएस को भी ढूंढने का काम करना चाहिए.