लखनऊ: बीते शनिवार को बहराइच की एक महिला श्रमिक ने महाराजगंज जिले की भारत-नेपाल सीमा पर बच्चे को जन्म दिया. इस पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट करके भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए श्वेतपत्र जारी करने की बात कही है.
अखिलेश यादव ने ट्वीट कर भाजपा सरकार पर साधा निधाना - akhilesh yadav tweet against bjp government
महराजगंज जिले की भारत-नेपाल सीमा पर एक महिला के बच्चे को जन्म देने के बाद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट करके भाजपा सरकार से श्वेतपत्र जारी करने की बात कही.
अखिलेश यादव ने किया ट्वीट
अखिलेश यादव ने लिखा कि, 'आग्रह है कि नेपाल-भारत की सीमा के बीच जन्मे 'बार्डर' और मुंबई से यूपी आ रही ट्रेन में जन्मे 'लॉकडाउन' व 'अंकेश' के भविष्य के बारे में भी कोई एक सच्ची चिट्ठी लिखें. पिछले छह वर्षों में हुई देश की बदहाली के लिए भाजपा सरकार चिट्ठी नहीं श्वेतपत्र जारी करे'.