लखनऊः सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर वैसे तो सभी छोटे-बड़े नेता और कार्यकर्ताओं ने गुलदस्ता भेंटकर और पैर छूकर नेता जी का आशीर्वाद लिया, लेकिन मंच पर उस समय माहौल देखने लायक हो गया जब एक बुजुर्ग अपनी जिद पर अड़ गए और अखिलेश यादव से दो बार नेताजी के पांव छूने के लिए बोलने लगे. बुजुर्ग ने हाथ पकड़कर अखिलेश से नेताजी के दो बार पांव छुवाए. अंबेडकरनगर से आए बुजुर्ग राधेश्याम मिश्रा ने ऐसा क्यों किया. इसको लेकर ईटीवी भारत ने उनसे खास बातचीत की.
बुजुर्ग की अनोखी जिद
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपने पिता मुलायम सिंह यादव के एक बार पैर छूकर आराम से अपने स्थान पर बैठे हुए थे. इस दौरान नेताजी को बधाई देने के लिए अंबेडकरनगर के सपा नेता राधेश्याम मिश्रा भी आए हुए थे. नेता जी को बधाई देने मंच पर पहुंचे राधेश्याम मिश्रा इस जिद पर अड़ गए कि अखिलेश यादव अपने पिता मुलायम सिंह यादव के पैर उनके सामने छुएं. अखिलेश यादव समझाते रहे कि वे एक बार पैर छू चुके हैं, लेकिन राधेश्याम मिश्रा नहीं माने. उसके बाद राधेश्याम ने अखिलेश का हाथ पकड़कर दो बार नेताजी के पैर छुवाए.