लखनऊ:समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज पत्रकारों से बातचीत में आज हाथ में अनाज लेकर अन्न संकल्प लिया. उन्होंने कहा कि हम संकल्प लेते हैं, जिन्होंने किसानों पर अन्याय अत्याचार किया है, उन्हें हराएंगे और हटाएंगे. लखीमपुर खीरी के तेजिंदर सिंह विर्क भी इस दौरान अखिलेश यादव के साथ संकल्प लिए. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि लखीमपुर खीरी में किसानों को कुचलने के साथ तेजिंदर सिंह विर्क को भी मारने की कोशिश की गई थी. इनका इलाज कराया गया था. मैंने उसी समय मदद करने की बात कही थी. भगवान ने मदद की और इनकी जान बची.
उन्होंने कहा कि किसानों को धन्यवाद देना चाहता हूं कि जिन्होंने संघर्ष किया और किसान कानून वापस केंद्र सरकार ने किए। किसान शहीद हुए और झूठे मुकदमे दर्ज किया. बाद में वोट के लिए किसान कानून वापस करने का काम किया. आज भाजपा कह रही है किसानों के हित में वापस करने का काम किया.
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव इसे भी पढ़ें - बसपा सांसद अफजाल अंसारी की तबीयत बिगड़ी, मेदांता में भर्ती
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि हम अपने घोषणा पत्र में किसानों की सभी फसलों की एमएसपी दिलाने का काम करेंगे, फ्री बिजली देंगे. उन्होंने कहा कि गन्ना किसानों को 15 में भुगतान दिया जाएगा. फार्मर रिवाल्विंग फंड बनाया जाएगा. ब्याज मुक्त लोन बीमा पेंशन की सुविधा दी जाएगी. आंदोलन में किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस करने का काम करेंगे. साथ ही केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा का इस्तीफा होना चाहिए.
अपर्णा सिंह को टिकट देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारे परिवार की चिंता भाजपा को ज्यादा है. चंद्रशेखर आजाद को हमने सीट दी थीं, अगर वो भाई बनकर सहयोग करना चाहते हैं तो उनका स्वागत है. उन्हें दो सीट दी थी, जिसपर पहले वह सहमत थे. लेकिन बाद में उनके संगठन में ही सहमति नहीं बनी तो इसमें समाजवादी पार्टी का क्या दोष है. अखिलेश ने कहा कि यूपी के चुनाव के लिए बड़ी-बड़ी साजिश होने जा रही है. चंद्रशेखर के साथ बात न बनने के सवाल पर उन्होंने कहा कि भाजपा इसकी साजिश में शामिल है. इसलिए साजिश से बचने की जरूरत है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप