लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इधर एक माह से मुख्यमंत्री दूसरे राज्यों में निरर्थक कसरत में व्यस्त हैं, वहां उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था को लेकर ढोल पीटते नहीं थकते हैं, लेकिन यहां हालात भयावह हो चले हैं. गत चार सालों से प्रदेश सरकार अपराध के नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है. जनता का ध्यान भटकाने को योगी सरकार आंकड़ों की फसल उगाने का प्रयास तो करती है, लेकिन अब उसके खेत ऊसर हो चुके हैं और झूठ चल नहीं पा रहा है.
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री रामराज की बात तो करते हैं, लेकिन रामनगरी अयोध्या में महंत तक सुरक्षित नहीं हैं. साधु-संतों के उत्पीड़न के साथ वहां तमाम मठ-मंदिरों को भी ध्वस्त किया जा रहा है. स्थानीय व्यापारियों-दुकानदारों के कारोबार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. भाजपा राज में दबंगों को कानून का डर नहीं रह गया है. गोण्डा में दबंगों की धमकी से डरकर दलित मां-बेटी ने फांसी लगा ली. आगरा में भाइयों का विवाद सुलझाने गए दारोगा की दुस्साहसपूर्ण हत्या कर दी गई. कानपुर में युवती का अपहरण कर गैंगरैप किया गया फिर उसकी निर्मम हत्या हो गई.