लखनऊ:उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार किसानों को डराना चाहती है, लेकिन किसान डरने वाले नहीं हैं. कृषि कानून के विरुद्ध किसानों का देशव्यापी आंदोलन जारी रहेगा. किसानों के साथ अन्याय हो रहा है. समाजवादी पार्टी किसानों के साथ संघर्ष में उनके साथ हैं.
अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि किसानों के साथ बीजेपी ने बहुत बड़ा धोखा किया है. न ही किसानों की आय बढ़ी है और न ही धान क्रय केंद्रों पर धान की खरीद हो रही है. सरकार पर निशाना साधते अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार जाति के आधार पर निर्णय लेती है और डराने के लिए झूठे मुकदमे लगाती हैं. प्रदेश की योगी सरकार बदले की भावना से लोगों का उत्पीड़न कर रही है और समाजवादी पार्टी के नेताओं को जानबूझकर जेल भेज रही है.