उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खेती को कॉरपोरेट के हाथों में गिरवी रखने की तैयारी में बीजेपी: अखिलेश यादव - akhilesh yadav targets cm yogi

किसानों आंदोलन को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधा है. अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों को डराकर उनकी खेती को कॉरपोरेट के हाथों गिरवी रखने की तैयारी कर रही है.

अखिलेश यादव.
अखिलेश यादव.

By

Published : Dec 21, 2020, 8:36 PM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार किसानों को डराना चाहती है, लेकिन किसान डरने वाले नहीं हैं. कृषि कानून के विरुद्ध किसानों का देशव्यापी आंदोलन जारी रहेगा. किसानों के साथ अन्याय हो रहा है. समाजवादी पार्टी किसानों के साथ संघर्ष में उनके साथ हैं.

अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि किसानों के साथ बीजेपी ने बहुत बड़ा धोखा किया है. न ही किसानों की आय बढ़ी है और न ही धान क्रय केंद्रों पर धान की खरीद हो रही है. सरकार पर निशाना साधते अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार जाति के आधार पर निर्णय लेती है और डराने के लिए झूठे मुकदमे लगाती हैं. प्रदेश की योगी सरकार बदले की भावना से लोगों का उत्पीड़न कर रही है और समाजवादी पार्टी के नेताओं को जानबूझकर जेल भेज रही है.

बीजेपी ने किया पूरा वादा
अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी ने किसानों के साथ किए एक भी वादे को पूरा नहीं किया है. किसानों को न ही लाभकारी समर्थन मूल्य मिला है और न ही उनके लागत की कीमत मिली है. गन्ना किसानों का अभी तक बकाया भी नहीं मिला है. किसानों की खेती को कॉरपोरेट के हाथों गिरवी रखने की तैयारी बीजेपी कर रही है.

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि किसान दिवस के रूप में 23 दिसंबर को समाजवादी पार्टी के प्रदेश मुख्यालय सहित प्रदेश के सभी जनपदों में चौधरी चरण सिंह की जयंती मनाई जाएगी.

इसे भी पढे़ं-सपा के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को जेल भेजे जाने की तैयारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details