उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा के एक रथ के मुकाबले भाजपा के 6 रथ नाकाम : अखिलेश यादव

UP Assembly Election 2022 : यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर अखिलेश यादव ने बुधवार को बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. अखिलेश यादव ने कहा- सपा के एक रथ के मुकाबले भाजपा के छह रथ नाकाम साबित हो रहे हैं.

UP Assembly Election 2022
UP Assembly Election 2022

By

Published : Dec 29, 2021, 7:24 PM IST

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. सपा मुखिया ने कहा- उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के एक रथ के मुकाबले भाजपा के 6 रथ नाकाम साबित हो रहे हैं. समाजवादी विजय रथ के पहिए जहां-जहां घूम रहे हैं, जनसमर्थन की आंधी उठ रही है. हर तरफ उमड़ता जनसैलाब संकेत दे रहा है कि अब भाजपा के दिन बीत गए हैं. समाजवादी विजय रथ अबाधगति से बढ़ता हुआ, प्रचंड बहुमत के रास्ते को प्रशस्त करने में सफल होगा.


सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को समाजवादी पार्टी मुख्यालय में सपा समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं को कहा कि सन 2022 में लोकतंत्र को बचाने का अंतिम चुनाव है. भाजपा अपनी नाकामियों को लेकर बुरी तरह बौखला गई है. विधानसभा चुनावों में अपनी हार सुनिश्चित देखकर भाजपा लोकतांत्रिक मूल्यों की हत्या पर उतारू हो गई है. अखिलेश यादव ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ, जब राजनीति में विश्वास का संकट पैदा हुआ है. सत्ताशीर्ष की भाषा अभद्र, मर्यादाविहीन और निंदापरक होती जा रही है.

अखिलेश यादव ने निशाना साधते हुए कहा- भाजपा का कोई विजन न होने से प्रदेश का विकास अवरुद्ध है. किसान तबाह हैं, नौजवान रोजगार के लिए भटक रहे हैं. उद्योग और कामधंधे बंद हैं. भाजपा राज में प्रदेश की जनता कराह रही है. चारों ओर समाजवादी पार्टी की लहर चल रही है. जनता ने मन बना लिया है कि वह इस बार भाजपा को ऐतिहासिक पराजय से परिचय होगा.

इसे भी पढ़ें-पाक में भी बने CAA जैसा कानून, दुनिया में सिर्फ भारत में मुसलमान सुरक्षित : जितेंद्र सिंह त्यागी


उन्होंने कहा कि भाजपा ने जितने वादे किए या अपने संकल्प पत्र में लिखे थे, उनमें एक भी पूरा नहीं किया. कालाधन वापस लाने और हर एक के खाते में 15-15 लाख रुपये जमा होने के वादों का तो अब जिक्र भी नहीं होता है. भाजपा ने वास्तव में कालाधन के समानांतर अर्थव्यवस्था कायम कर रखी है. जब तक भाजपा रहेगी तब तक कालाधन का धंधा बंद नहीं होगा.


पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा के पास अपना काम बताने लायक कुछ भी नहीं है. भाजपा विरोधियों को प्रताड़ित करने और झूठ-फरेब की राजनीति करती है. चूंकि अब भाजपा अपनी निश्चित हार से डरी-सहमी है, इसलिए वह षड्यंत्र करने में लगी है. जनता इससे भलीभांति अवगत है और वह किसी भी हालत में अब भाजपा को जीतने नहीं देगी. जनता समाजवादी पार्टी की जीत में ही अपनी जीत मान रही है.



ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details