लखनऊ : UP Assembly Election 2022 : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (SP National President Akhilesh Yadav) ने रविवार को एक बार फिर से बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा- जनता भाजपा के झूठे वादों और फरेबी राजनीति से ऊब चुकी है. महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार पूरी तरह अनियंत्रित है. पुलिस निरंकुश है. किसान-नौजवान, गरीब, मजदूर, कर्मचारी, व्यापारी सहित समाज का हर वर्ग परेशान और त्रस्त है. शैक्षिक भ्रष्टाचार चल रहा है. भाजपा ने कोई ऐसा काम ही नहीं किया, जिसे उसके नाम पर गिनाया जा सके. इसलिए भाजपा को सत्ता से बेदखल करने और समाजवादी पार्टी को वापस सत्ता में लाने का मन जनता ने पूरी तरह से बना लिया है, इससे भाजपा खेमे में घोर निराशा है.
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Former Chief Minister Akhilesh Yadav) ने कहा- हार के डर से बौखलाई भारतीय जनता पार्टी ने समाजवादी पार्टी के खिलाफ अनर्गल और अभद्र बयानबाजी शुरू कर दी है. छेड़छाड़ कर बने वीडियो प्रदर्शित किए जा रहे हैं. भाजपा की दलित एवं महिला विरोधी सोच उनके प्रवक्ताओं के मुंह पर आ ही जाती है. स्वर्गीय फूलन देवी जी के खिलाफ अपशब्द बोलकर भाजपा प्रवक्ता ने सम्पूर्ण निषाद समाज का घोर अपमान करने की कोशिश की है. शालीनता को ताक पर रखकर नए-नए नाम लिए जा रहे हैं. राजनीति में ऐसी गिरावट पहले कभी नहीं देखी गई. भाजपा विपक्ष के प्रति पूर्णतया असहिष्णु और विद्वेष भाव से भरी है.
उन्होंने कहा- नीति आयोग के गरीबी पर आए रिजल्ट कार्ड में उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार के राज में इस प्रदेश ने तीसरे सबसे गरीब राज्य होने का कीर्तिमान बनाया है. उत्तर प्रदेश को गरीबी में ढकेलने वाले क्या किसी की आय दोगुनी करेंगे ? यूपी टी.ई.टी.- 2021 की परीक्षा का पेपर लीक होने की वजह से रद्द होना, बीसों लाख बेरोजगार अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है. भाजपा सरकार में पेपर लीक होना, परीक्षा व परिणाम रद्द होना आम बात है. नौजवानों का भविष्य अंधेरे में है.