लखनऊ:समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा है कि भाजपा की डबल इंजन सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि महंगाई है. इसका ग्राफ हर वर्ष ऊंचा ही होता जा रहा है. कुनीतियों के चलते भाजपा के पूंजीपति मित्र मालामाल होते जा रहे हैं. जबकि जनता कंगाल होती जा रही है. भाजपा समाज के हर वर्ग का उत्पीड़न करने से ही नहीं रुक रही है. उसने तय कर लिया है कि अब वह बच्चों को भी नहीं छोड़ेगी.
भाजपा राज में डीजल पेट्रोल, सीएनजी, रसोई गैस आदि के दाम आसमान छू रहे हैं. आटा, दाल, चावल, सब्जी, तेल, दूध, दही पर भी जीएसटी लगा दी, जिससे लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. चावल में 10 से लेकर 20 रुपये, अरहर दाल में 15 रुपये, जीरा में 25 रुपये और लाल मिर्च में 40 रुपये तक की बढ़ोत्तरी हो गई है. पराग, अमल, मदर डेयरी समेत सभी दूध कम्पनियों ने दूध के दामों में वृद्धि कर दी है. भाजपा सरकार अब एक साल के बच्चे पर फुल रेल टिकट लगाने जा रही है. अभी तक रेलवे 5 से 11 वर्ष तक के बच्चों से पूरा किराया लेने पर कन्फर्म टिकट देता था. अब रेलवे ने एक वर्ष के बच्चे के लिए भी किराये के भुगतान की शर्त कन्फर्म टिकट पर लगा दी है.