लखनऊ:यूपी में चुनावी सियासत की समाप्त के बाद अब रोज नए मुद्दों को लेकर विपक्ष सूबे की योगी सरकार पर हमले कर रही है. कभी मंहगाई, कभी पेट्रोल-डीजल के बढ़े दाम तो कभी बेरोजगारी जैसे मुद्दों को विपक्ष लगातार उठा रहा है. इसी कड़ी में अब विपक्षी दल के नेता व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि सरकार ने कहा था कि किसानों को पांच साल तक बिजली बिल नहीं देना होगा. लेकिन अब ये सरकार अपने बातों से मुकर रही है.
दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर योगी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा ने चुनाव में कहा कि किसानों को अगले 5 साल बिजली बिल नहीं देना पड़ेगा, लेकिन अब कह रहे हैं कि हर एक उपभोक्ता भुगतान करें, तभी आपूर्ति होगी. ये सरकार बताए कि सपा के समय में जो उत्पादन क्षमता बढ़ी थी, उसमें इस सरकार ने कोई बढ़ोत्तरी क्यों नहीं की व जनता पर बिजली संकट क्यों थोपा जा रहा है.
इसे भी पढ़ें - राज ठाकरे 5 जून को पहुंच सकते हैं अयोध्या, मुंबई में लगाए गए पोस्टर