उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा की गलत नीतियों से जनता परेशान: अखिलेश यादव - अखिलेश यादव

सपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधा. अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी में कानून व्यवस्था तो चौपट है ही, लोग मंहगाई, मिलावट और भ्रष्टाचार से भी तंग आ गए हैं. अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा राज में 13 दिन में दूसरी बार गैस सिलेण्डर के दाम बढ़ा दिए गए हैं. सरकार की कमर तोड़ मंहगाई से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है.

अखिलेश यादव
अखिलेश यादव

By

Published : Dec 17, 2020, 7:22 PM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा सत्तामद में चूर है. उसकी गलत नीतियों के चलते जनता को परेशानियों से जूझना पड़ रहा है. लोगों की जिंदगी में चैन नहीं, कानून व्यवस्था तो चौपट है ही, लोग मंहगाई, मिलावट और भ्रष्टाचार से भी तंग आ गए हैं. अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा राज में 13 दिन में दूसरी बार गैस सिलेण्डर के दाम बढ़ा दिए गए हैं. सरकार की कमर तोड़ मंहगाई से लोगों का जीना मुश्किल हो गया हैं. अगर यह सरकार कुछ सस्ता नहीं कर सकती तो कम से कम और दाम तो न बढ़ाए. सरकार को जनहित में गैस के बढ़े दाम वापस लेने चाहिए.

सत्ताधारियों ने अवैध खनन में मचा रखी है लूट
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सत्ताधारियों ने अवैध खनन कर लूट मचा रखी है. पुलिस प्रशासन और सरकार तीनों अपना हिस्सा लेकर चुप्पी साधे हैं. भ्रष्टाचार पर जीरों टाॅलरेंस की रट लगाने वाले मुख्यमंत्री ने आगरा में नकली घी बनाने वालों पर अभी तक लोगों की जिंदगी में मिलावट का जहर घोलने वालों पर एनएसए क्यों नहीं लगाया है.

हनुमानगढ़ी के महंत से मिले अखिलेश
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बड़े हनुमान मंदिर के महंत तथा अयोध्या धाम के करतलिया बाबा आश्रम के रामदास जी महाराज मथुरा के दिनेश चतुर्वेदी ने भेंट की. सभी भेंटकर्ताओं ने अखिलेश यादव को आशीर्वाद दिया और कामना की कि वे 2022 में अगले मुख्यमंत्री बनेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details