लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी में कानून व्यवस्था को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, "यूपी के अपराधी भी अब समझ गए हैं कि मुख्यमंत्री जो कहते है उस पर अमल करने वाले नहीं है. प्रदेश से बाहर गए अपराधी वापस आ गए हैं और बेधड़क अपनी अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं. उन्हें न खाकी का डर रह गया है और न ही खादी का. उत्तर प्रदेश को भाजपा राज में अपराधी प्रदेश बनने की बदनामी भी उठानी पड़ रही है."
प्रदेश से बाहर गए अपराधी वापस आ गए हैं: अखिलेश यादव - Yogi Adityanath
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी में कानून व्यवस्था को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, "प्रदेश से बाहर गए अपराधी वापस आ गए हैं और बेधड़क अपनी अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं. योगी सरकार जाति-धर्म को निगाह में रखकर निर्णय लेती है"
अखिलेश यादव ने कहा कि "जिस तरह से लगातार प्रदेश में अपराध बढ़ रहे हैं इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रदेश में अपराधी बेखौफ हो चुके हैं. बदायूं में छेड़छाड़ का विरोध करने पर कादर चौक इलाके में एक महिला को तेजाब पिलाया गया और चाकू से उसका पेट फाड़ दिया गया. इस जघन्य कांड से इलाके में दहशत है. बांदा में सर्राफ को बदमाशों ने लूट लिया. सूचना मिलने के 2 घंटे बाद भी पुलिस नहीं पहुंची. सर्राफ को गोली मारने के बाद बदमाश उसके पास के जेवर भी लूट ले गए. हरदोई में मामूली विवाद में किसान के घर पर हमला कर परिवारीजनों को पीटकर घायल कर दिया गया."
भाजपा के संरक्षण में पनप रहे अपराधी
अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि "भाजपा के संरक्षण में ही अपराधी पनप रहे हैं. खनन, अवैध शराब और दूसरी अवांछनीय गतिविधियों में खुद भाजपा नेताओं के नाम सामने आए हैं. वैसे भी यह सरकार जाति-धर्म को निगाह में रखकर निर्णय लेती है. वह राजनीतिक द्वेष और बदले की भावना से काम करती है. जनता इस सबसे बुरी तरह आक्रोशित है. वह हालात में बदलाव के लिए 2022 का इंतजार कर रही है."