उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अखिलेश ने योगी सरकार पर लगाया अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप - भाजपा नेता

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश शासन पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सड़क से लेकर जेल तक अपराधी सत्ता संरक्षित संगठित सिंडिकेट संचालित कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने हाल में प्रदेश में घटी अलग-अलग घटनाओं का जिक्र करते हुए सूबे में सुरक्षा और रोजगार के मुद्दे पर सरकार को विफल बताया.

etv bharat
अखिलेश यादव, पूर्व मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश

By

Published : Jul 14, 2020, 9:16 PM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा शासन में उत्तर प्रदेश में सड़क से लेकर जेल तक अपराधियों द्वारा सत्ता संरक्षित संगठित सिंडिकेट संचालित किए जा रहे हैं. मंगलवार को मीडिया से बातचीत में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मौजूदा समय में प्रदेश में घट रहे अपराधों को गिनाते हुए कहा कि कोरोना संकट काल में सरकार लोगों में सुरक्षा, रोजगार और भविष्य के प्रति सकारात्मक रवैया दिखाने में पूर्णता विफल रही है.


अखिलेश यादव ने कहा कि अलीगढ़ में सत्ता के मद में चूर भाजपा नेता एवं पूर्व मेयर के पति ने चेकिंग के दौरान हेलमेट न पहनने पर पुलिसकर्मियों के टोकने पर धमकी दी. सत्ता की हनक के चलते भाजपा नेता और रिश्तेदार अपनी मनमर्जी के मालिक बन बैठे हैं, जिनको कानून का कतई डर नहीं है. अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा का जंगलराज बेटियों के लिए काल साबित हो रहा है. नोएडा के बोर्डिंग स्कूल में नाबालिग बेटी से रेप की घटना को अंजाम दिया गया. परिवार को बिना बताए उसके शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया. प्रयागराज में दारोगा के दो बेटों ने दोस्तों संग मिलकर एक किशोरी के साथ दुष्कर्म किया. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बाराबंकी की घटना पर बोलते हुए कहा कि बाराबंकी में थाना नगर कोतवाली क्षेत्र में एक परिवार में पति-पत्नी और दो मासूम बच्चों सहित चार लोग संदिग्ध स्थिति में मृत पाए गए हैं. अपराधों को रोकने के लिए पुलिस संस्था को सुदृढ़ करना चाहिए.

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि समाजवादी सरकार के कार्यकाल में विश्व स्तरीय यूपी डायल 100 की व्यवस्था की गई थी, उसका इस्तेमाल अपराध नियंत्रण में क्यों नहीं किया जा रहा? उन्होंने कहा कि अपराधियों को राजनीति में आने से रोकना चाहिए. समाजवादी पार्टी ने खराब छवि वालों को टिकट न देने का निर्णय बहुत पहले ही ले लिया है. पारदर्शी एवं स्वच्छ राजनीति के लिए राजनीतिक दलों एवं सरकार को स्वस्थ परंपराओं का निर्वाह करना ही होगा. अखिलेश यादव ने कहा कि सार्वजनिक जीवन की ऐसी व्यवस्था ही समाज और राष्ट्र के हित में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details