उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अखिलेश यादव बोले, प्रदेश सरकार की गलत नीतियों से किसान और नौजवान मायूस - पूर्व सीएम अखिलेश यादव

राजधानी लखनऊ में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की गलत नीतियों के चलते किसान और नौजवान मायूस हैं.

अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर साधा निशाना .
अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर साधा निशाना .

By

Published : Nov 13, 2020, 6:45 PM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की गलत नीतियों के चलते प्रदेश का किसान और नौजवान मायूस है. दिवाली का त्योहार किसानों और युवाओं के लिए काला त्योहार साबित हो रहा है.


उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के जितने भी दावे थे, वे सब पटाखे की तरह फुस्स हो गए. किसानों का धान समर्थन मूल्य पर बिकने के कारण बिचौलियों की भेंट चढ़ गया. साथ ही करीब 20 लाख गन्ना किसानों का मेरठ, सहारनपुर और मुरादाबाद मंडल की चीनी मिलों पर बकाया है. धान क्रय केंद्रों पर अनियमितता के चलते किसानों को अपनी फसल बेचने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.


अखिलेश यादव ने कहा कि पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में भी धान खरीद के हालात अच्छे नहीं हैं. वाराणसी में 40 हजार मीट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य था, लेकिन अभी केवल 670 मीट्रिक टन ही धान खरीद की जा सकी है. उन्होंने कहा कि पराली के नाम पर किसानों को सरकार जेल भेज रही है और बिचौलिए किसान का हक मारकर अपनी जेब भर रहे हैं. केंद्र सरकार के नए कृषि अधिनियम से किसानों को हो रहे नुकसान का खुलासा हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details