उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अखिलेश यादव ने कहा, ‘हत्या प्रदेश’ की राजधानी बन चुकी है लखनऊ - ‘हत्या प्रदेश’ की राजधानी बन चुकी लखनऊ

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आए दिन बढ़ रहे अपराधों को मद्देनजर रखते हुए एक बार फिर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रिट्वीट के जरिए भाजपा सरकार पर तंज कसा. रिट्वीट में उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के राज में लखनऊ हत्या प्रदेश की राजधानी बन गई है.

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव.

By

Published : Sep 23, 2019, 11:55 PM IST

लखनऊः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर रिट्वीट के जरिए भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. दरअसल सोमवार को राजधानी में दिनदहाड़े हुए हत्याकांड को लेकर अखिलेश यादव ने एक रिट्वीट किया. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के राज में लखनऊ अब हत्या प्रदेश की राजधानी बन गई है.

इसे भी पढ़ें-अखिलेश के तंज पर BJP बोली, सपा सरकार में लूटपाट-हमारी सरकार में गुड गवर्नेंस

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कियारिट्वीट
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि ‘हत्या प्रदेश’ की राजधानी बन चुकी लखनऊ में अपराधियों को कानून का रत्ती भर डर नहीं. 22 दिन...12 गोलिकांड...4 हत्याएं. आज सुबह संतकबीरनगर के खलीलाबाद में भी युवक की गोली मारकर बदमाशों द्वारा हत्या. दहशत में जिंदगी...ख़ामोश पुलिस. पार्टी के इस ट्वीट को अखिलेश यादव ने भी रिट्वीट किया.

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रिट्वीट के जरिए भाजपा सरकार पर कसा तंज.

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने साधा भाजपा सरकार पर निशाना
सपा की ओर से सोमवार की शाम जो अधिकृत बयान जारी किया गया है उसमें भी अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार प्रशासन पर अपना नियंत्रण पूरी तरह खो चुकी है. समाज का हर वर्ग असंतुष्ट हो आक्रोशित है. कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज रह नहीं गई है.

सितम्बर महीने में राजधानी में हर दूसरे दिन फायरिंग की घटना हुई. लूट, अपहरण, दुष्कर्म रोजमर्रा की बात हो गई है. पहले स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े संविदा नर्सों को हटाया गया और अब एंबुलेंस वाहन चालकों की हड़ताल हो रही है.

बीमारों का क्या हाल होगा. किसी को इसकी चिंता नहीं है. संविदा कर्मी आए दिन हड़ताल पर जा रहे हैं. भाजपा सरकार लोगों को गुमराह करने में व्यस्त है. जो लोग सरकार की नीति और काम करने के तरीके का विरोध कर रहे हैं उन पर एस्मा लगाया जा रहा है. यह तानाशाही का सूचक है जनता इसका विरोध जरूर करेगी.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details