लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बेहद तीखी टिप्पणी की है. पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए उन्हें दूसरों की थाली पर हक जमाने वाला करार दिया है. आगे उन्होंने कहा कि मथुरा में अक्षय पात्र की जिस योजना का श्रेय लूटा जा रहा है वह समाजवादी पार्टी की देन है. गौरतलब है कि पीएम मोदी अक्षयपात्र योजना की 300 करोड़वीं थाली का सोमवार को स्कूली बच्चों को भोजन कराया. इसीके बाद अखिलेश यादव ट्वीटर पर अपनी पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए यह बात लिखी है.
भारतीय जनता पार्टी पर समाजवादी सरकार की योजनाओं और विकास कार्यों का श्रेय लेने का आरोप अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी लंबे अरसे से लगाते आ रहे हैं. सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब मथुरा पहुंचे और उन्होंने अक्षय पात्र योजना के तहत बच्चों को भोजन वितरण किया. इस मौके पर उन्होंने अक्षय पात्र योजना की सराहना करते हुए प्रदेश और केंद्र सरकार के अधिकारियों की पीठ थपथपाई है.