उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अखिलेश यादव बोले- मैंने किया था पुलिस मुख्यालय का शिलान्यास, अब होने जा रहा है उद्घाटन

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने ट्वीटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए योगी सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने लिखा, लखनऊ में उप्र के जिस अत्याधुनिक पुलिस मुख्यालय का शिलान्यास सपा काल में हमने किया था, अब उसका उद्घाटन होने जा रहा है. वर्तमान में उप्र आपराधिक-अराजकता के दौर से गुज़र रहा है.

अखिलेश यादव ने प्रदेश सरकार पर साधा निशाना.

By

Published : Sep 1, 2019, 9:23 PM IST

Updated : Sep 1, 2019, 11:54 PM IST

लखनऊ:समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा है. सपा अध्यक्ष ने अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा, 'लखनऊ में उप्र के जिस अत्याधुनिक पुलिस मुख्यालय का शिलान्यास सपा काल में हमने किया था, अब उसका उद्घाटन होने जा रहा है. इसके पीछे क़ानून-व्यवस्था को सक्षम बनाने का विचार रहा है. वर्तमान में उप्र जिस आपराधिक-अराजकता के दौर से गुज़र रहा है, आशा है ये भवन उसे सुधारने में सहायक होगा.'

अखिलेश यादव ने प्रदेश सरकार पर साधा निशाना.

अखिलेश यादव ने पुलिस हेड क्वार्टर की सिग्नेचर बिल्डिंग की दिलाई याद
समाजवादी पार्टी ने सोमवार को पुलिस हेड क्वार्टर की सिग्नेचर बिल्डिंग उद्घाटन समारोह को लेकर सवाल उठाए हैं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर निशाना साधते हुए लोगों को याद दिलाने की कोशिश की है कि सिग्नेचर बिल्डिंग का निर्माण उन्होंने शुरू कराया था.

उत्तर प्रदेश पुलिस का हेड क्वार्टर नए अत्याधुनिक भवन सिग्नेचर बिल्डिंग में स्थापित हो चुका है. सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सिग्नेचर बिल्डिंग का औपचारिक उद्घाटन करने के लिए पहुंच रहे हैं. उससे पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़ा किया और इस बहाने लोगों को याद दिलाया है कि सिग्नेचर बिल्डिंग का निर्माण कार्य उन्होंने अपने मुख्यमंत्री रहने के दौरान शुरू कराया है. विकास कार्यों का श्रेय लेने के मामले में समाजवादी पार्टी अक्सर इस तरह की बयानबाजी करती रही है.

लखनऊ मेट्रो, अंतर्राज्यीय बस अड्डे को लेकर भी अखिलेश ने बीजेपी पर साधा था निशाना
पहले उसने लखनऊ में मेट्रो चलाए जाने और बाद में आलमबाग में बने अंतर्राज्यीय बस अड्डे को लेकर सोशल मीडिया समेत सभी प्लेटफार्म पर बयान जारी किए थे कि सपा सरकार में जो विकास कार्य शुरू हुए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार केवल उन्हीं विकास कार्यों का श्रेय ले रही है. वास्तव में योगी सरकार अब तक कोई अपना विकास कार्य शुरू नहीं कर सकती है या जनता को विकास का तोहफा नहीं दे सकी है. इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी ने बाद में इकाना स्टेडियम, लोक भवन के उद्घाटन को लेकर भी इसी तरह के बयान जारी किए थे अब सिग्नेचर बिल्डिंग के बहाने एक बार फिर अखिलेश यादव विकास कार्यों का श्रेय लेने की कोशिश करते दिखाई दे रहे हैं उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है कि "लखनऊ में उत्तर प्रदेश के जिस अत्याधुनिक पुलिस मुख्यालय का शिलान्यास सपा काल में हमने किया था अब उसका उद्घाटन होने जा रहा है इसके पीछे कानून व्यवस्था को सक्षम बनाने का विचार रहा है वर्तमान में उत्तर प्रदेश जिस अपराधिक अराजकता के दौर से गुजर रहा है आशा है उसे सुधारने में सहायक होगा."

इस ट्वीट से स्पष्ट है कि अखिलेश यादव प्रदेश की कानून व्यवस्था की चिंता के साथ ही लोगों को साफ तौर पर याद दिलाना चाह रहे हैं कि सिग्नेचर बिल्डिंग के निर्माण में उनका भी योगदान है.

इससे पहले सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ट्वीट कर केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों पर सवाल उठाते हुए लिखा था, 'बजट में अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने वाले फ़ैसले वापस लेने के बावजूद भी विदेशी निवेशकों ने भारत के बाज़ार से अगस्त के महीने में लगभग 6000 करोड़ रुपया और निकाल लिया है. ये हालात दर्शाते हैं कि सिर्फ़ देश की जनता ही नहीं बल्कि विदेश निवेशक भी भाजपा सरकार में अपना भरोसा खो चुके हैं.'

Last Updated : Sep 1, 2019, 11:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details