लखनऊ:सपा अध्यक्ष अखिलेश ने एक बार फिर ट्वीट के जरिए बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. अखिलेश यादव ने अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा- 'जिस प्रकार सरकार बजट में प्रस्तावित शोषणकारी प्रावधान व आर्थिक क्षेत्र को बर्बाद करने वाले अपने दमनकारी फैसले वापस लेने पर मज़बूर हुई है, उससे साबित हो गया है कि कुछ पूंजीपतियों का समर्थन करने वाली भाजपा की नीति के खिलाफ अब जनता खुलकर सामने आ गई है, भाजपा जनता से हार गई है'.
इससे पहले भी अखिलेश यादव बीजेपी सरकार पर ट्वीट के जरिये हमलावर हो चुके हैं, तब सपा अध्यक्ष ने लिखा था, 'हर मोर्चे पर असफल होती प्रदेश की भाजपा सरकार अपनी नाकामी से ध्यान हटाने के लिए एक तरफ़ अधिकारियों के ट्रांसफ़र कर अपनी ज़िम्मेदारी से पल्ला झाड़ लेना चाहती है, तो दूसरी तरफ़ कैबिनेट का विस्तार कर जनता का ध्यान बांटना चाहती है.'