उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा जनता से हार गई है: अखिलेश यादव - yogi government

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक बार फिर बीजेपी की नीतियों के खिलाफ हमला बोला है. उन्होंने कहा भाजपा की नीति के खिलाफ अब जनता खुलकर सामने आ गई है, भाजपा जनता से हार गई है.

सपा अध्यक्ष ने बीजेपी सरकार पर बोला हमला.

By

Published : Aug 23, 2019, 7:21 PM IST

लखनऊ:सपा अध्यक्ष अखिलेश ने एक बार फिर ट्वीट के जरिए बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. अखिलेश यादव ने अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा- 'जिस प्रकार सरकार बजट में प्रस्तावित शोषणकारी प्रावधान व आर्थिक क्षेत्र को बर्बाद करने वाले अपने दमनकारी फैसले वापस लेने पर मज़बूर हुई है, उससे साबित हो गया है कि कुछ पूंजीपतियों का समर्थन करने वाली भाजपा की नीति के खिलाफ अब जनता खुलकर सामने आ गई है, भाजपा जनता से हार गई है'.

इससे पहले भी अखिलेश यादव बीजेपी सरकार पर ट्वीट के जरिये हमलावर हो चुके हैं, तब सपा अध्यक्ष ने लिखा था, 'हर मोर्चे पर असफल होती प्रदेश की भाजपा सरकार अपनी नाकामी से ध्यान हटाने के लिए एक तरफ़ अधिकारियों के ट्रांसफ़र कर अपनी ज़िम्मेदारी से पल्ला झाड़ लेना चाहती है, तो दूसरी तरफ़ कैबिनेट का विस्तार कर जनता का ध्यान बांटना चाहती है.'

पढ़ें-सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सभी फ्रंटल संगठन इकाइयां की भंग

अखिलेश यादव ने कहा था, भाजपा की गुमराह करने वाली राजनीति से जनता त्रस्त है. एक तरफ लोगों का धंधा-पानी चौपट हो गया है और उस पर बिजली, पेट्रोल, डीज़ल के बढ़े दामों ने महंगाई से यूपी की जनता की कमर तोड़ दी है. चुनाव जीतने के बाद मतलबी सरकार अपनी मनमानी से जनता से अधिक से अधिक वसूल लेना चाहती है. भाजपा के राज में जनता खुद को प्रताड़ित महसूस कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details