उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अखिलेश यादव का बड़ा आरोप, योगी सरकार ने बिगाड़ा माहौल

CAA को लेकर प्रदेश में हुई हिंसा पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश और केंद्र की सरकार पर करारा हमला बोला. प्रेस कांफ्रेंस कर अखिलेश ने कहा कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन में बीजेपी और पुलिस ने हिंसा फैलाई. इसमें मुख्यमंत्री योगी की भाषा भी आग में घी डालने का काम किया है.

etv bharat
अखिलेश यादव

By

Published : Dec 22, 2019, 1:02 PM IST

Updated : Dec 22, 2019, 1:34 PM IST

लखनऊःसपा प्रमुख अखिलेश यादव ने CAA के खिलाफ प्रोटेस्ट को लेकर प्रेस कान्फ्रेंस की. सपा प्रमुख ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने एक बार सबको नोटबंदी के दौरान लाइन में लगा दिया था. लोगों को अपना ही कैश निकालने के लिए लाइन में आना पड़ा. आज फिर मोदी सरकार ने एनआरसी और नागिरकता संशोधन कानून लाकर सबको लाइन में लगा दिया.

अखिलेश यादव की प्रेस कान्फ्रेंस.

इस सरकार ने अर्थव्यवस्था को चौपट कर दिया है. इस सरकार में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. बेरोजगार भटक रहे हैं. इन सब मुद्दों से भटकाने के लिए यह कानून बनाया गया है, जो संविधान ने हमें अधिकार दिया है उसका हनन हो रहा है. सीएम योगी धमकी दे रहे हैं, सीएम योगी कह रहे हैं ठोको और सीएम कह रहे हैं बदला लो. समाजवादी पार्टी ने पहले भी काले कानून का विरोध किया है. आज भी एनआरसी और सीएए का विरोध कर रहे हैं. बीजेपी सरकार पूरी तरह विफल हुई है.

सपा प्रमुख ने कहा कि हमने भारत में लोग जो भी आए उन्हें स्वीकार किया है. भाजपा ने हर जगह झूठ बोलने का काम किया है. आज केवल भारत में ही इसका विरोध नहीं हो रहा, बल्कि दुनिया का कोई कोना नहीं बचा जहां इस कानून का विरोध न हुआ हो. किसान की आय दोगुनी नहीं कर पा रहे हैं, गन्ने की कीमत, आलू की कीमत, धान की कीमत कुछ किसान को नहीं दे पा रहे हैं.

हम जानना चाहते हैं कि क्या इन्वेस्टमेंट आया है. दंगा कराने वाले सरकार में बैठे हैं. अखिलेश यादव ने कहा कि दंगे में उसे ही लाभ मिलता है, जो सरकार में रहते हैं. सरकार समाज में नफरत की दीवार फैला रही है. असली मुद्दों पर सरकार फेल रही है. अगर वीडियो क्लिप देख कर सरकार यह कह रही कि कौन दंगा कर रहा है तो सरकार को वो भी वीडियो देखना चाहिए, जहां पुलिस ने खुद तोड़-फोड़ की है. बस जल गई तो वो बस लाया कौन, सरकार उसे भी पता करे.

Last Updated : Dec 22, 2019, 1:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details