लखनऊ: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा में कोविड अस्पताल का फीता काटकर उद्घाटन किया तो समाजवादी पार्टी ने इस पर तीखा प्रहार किया है. पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने ट्वीट किया कि वर्तमान मुख्यमंत्री का निष्फल कार्यकाल इसी बात में बीता कि वह काटते रहे सपा के कार्यकाल में हुए कामों का फीता. इसी कड़ी में अब जिला अस्पताल नोएडा का उद्घाटन हो गया है. सपा का काम जनता के नाम.
'यूपी में कानून व्यवस्था ध्वस्त, दूसरों के काम का फीता काटने में सीएम व्यस्त' - लखनऊ ताजा समाचार
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा के कोविड-19 अस्पताल का उद्घाटन किया था. इस पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर निशाना साधा है. अखिलेश ने ट्वीट के जरिए कहा कि सीएम योगी सपा के कार्यकाल में हुए कामों का फीता काटने में व्यस्त हैं, जबकि यूपी की कानून व्यवस्था ध्वस्त है.
सपा ने किया ट्वीट
सीएम ने किया था अस्पताल का उद्घाटन
बता दें कि शनिवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नोएडा के सेक्टर 39 पहुंचे और यहां पर उन्होंने कोविड-19 हॉस्पिटल का लोकार्पण किया. यह अस्पताल 400 बेड की क्षमता से लैस है. नोएडा का ये कोविड अस्पताल शुरुआती तौर पर 180 बेड से शुरू किया जा रहा है. L1, L2, L3 सुविधा से लैस इस हॉस्पिटल में माइल्ड और गंभीर मरीजों का इलाज किया जाएगा. मुख्यमंत्री के इसी कोविड हॉस्पिटल का उद्घाटन किए जाने पर सपा मुखिया और उनकी पार्टी ने सवाल खड़े किए हैं.