लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता विरोधी दल अखिलेश यादव ने कहा है कि उत्तर प्रदेश देश को प्रधानमंत्री देता है. लोकसभा चुनाव उत्तर प्रदेश का बहुत बड़ा चुनाव है. भाजपा देश के बड़े विपक्षी नेताओं के खिलाफ तमाम तरह की साजिश और षडयंत्र कर ईडी और सीबीआई का प्रयोग कर लोकसभा चुनाव 2024 को प्रभावित करने का प्रयास कर रही है.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज जारी बयान में कहा कि भाजपा मंहगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों को दबाने के लिए जबरन विपक्षी नेताओं को फर्जी केस में फंसाती है. भाजपा लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है. भाजपा के इन हथकंड़ो से संघर्षशील नेता और कार्यकर्ता डरने वाले नहीं है.
Akhilesh Yadav बोले, भाजपा विपक्षी नेताओं के खिलाफ षडयंत्र कर 2024 के चुनाव प्रभावित करने की कोशिश कर रही - अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने क्या कुछ कहा है चलिए जानते हैं.
![Akhilesh Yadav बोले, भाजपा विपक्षी नेताओं के खिलाफ षडयंत्र कर 2024 के चुनाव प्रभावित करने की कोशिश कर रही Akhilesh Yadav targeted BJP](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-17865624-thumbnail-4x3-55555.jpg)
यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सिर्फ 4 प्रतिशत बेरोजगारी दर बताई जा रही है. इसका मतलब क्या 90 प्रतिशत बेरोजगारों को रोजगार मिल गया है? गैस सिलेण्डर, दूध, आटा, दाल सब महंगा हो गया है. महंगाई से लोग त्राहि-त्राहि कर रहे हैं. भाजपा के पास महंगाई कम करने का कोई भी जवाब नहीं है. यादव ने कहा कि प्रदेश का किसान छला गया है. उसको न तो एमएसपी मिली नहीं उसकी आय दुगनी हुई. गन्ना किसान को बकाया भुगतान भी नहीं मिला. नौजवान का भविष्य अंधेरे में हैं. शिक्षामित्र आज भी परेशान और बेहाल हैं.
गरीब की रोजी-रोटी पर आफत है. कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट है. अपराधी बेखौफ हैं. खाकी की साख में गिरावट है. यादव ने कहा कि भाजपा ने जिस उद्योगपति को बढ़ाया था और दुनिया में नम्बर 2 पर पहुंचा दिया था, वह 20 लाख करोड़ रूपये के घाटे में चला गया है. एलआईसी और एसबीआई जैसी सरकारी संस्थाओं का पैसा डूब गया. केन्द्र सरकार कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है? पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता भाजपा को सबक सिखाएगी. हमने प्रदेश सरकार से कई बार कहा कि टॉप 10 या टॉप हंड्रेड माफियाओं की सूची जारी करें लेकिन भाजपा सरकार सूची जारी क्यों नहीं कर रही है?
ये भी पढ़ेंः Umesh Pal Murder Case : ADG कानून व्यवस्था बोले, एनकाउंटर में मारा गया अरबाज चला रहा था बदमाशों की कार