उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खाकी की शान को तार-तार कर रहे हैं भाजपाई : अखिलेश यादव - कन्नौज में मजदूर की पिटाई

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कन्नौज में मजदूर को बंदूक की बट से पिटने के मामले को लेकर भाजपा पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि "आए दिन भाजपाई खाकी की शान तार-तार करते रहते हैं. कई अन्य स्थानों पर भी ऐसी घटनाएं घटी हैं जिसमें पुलिस वालों को दंडित होना पड़ा."

अखिलेश यादव
अखिलेश यादव

By

Published : Mar 28, 2021, 7:50 PM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि "सत्ता के नशे में चूर भाजपाई ही प्रदेश में कानून व्यवस्था के लिए खतरा बन गए हैं. सत्ता संरक्षित अपराधियों को खुली छूट मिली हुई है. मुख्यमंत्री के बहुचर्चित बयान 'ठोक दो' के अनुपालन में कभी पुलिस तो कभी जनता एक दूसरे को ठोक रही है. इस अव्यवस्था ने अराजकता का माहौल बना दिया है और लोगों की जिंदगी असुरक्षित हो गई है."

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि कन्नौज में होली के पावन पर्व पर रूपये मांगने पर भाजपा के विधायक बेटे ने मजदूर को बंदूक की बट से पीटकर अधमरा कर दिया. गरीब आदमी अपनी आवाज उठाए और अपना हक मांगे तो भाजपा नेता को यह नागवार गुजरता है. भाजपाई सत्तामद में अंधे हो गए हैं. मथुरा में आरएसएस और भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस वालों को पीट दिया. आए दिन भाजपाई खाकी की शान तार-तार करते रहते हैं. कई अन्य स्थानों पर भी ऐसी घटनाएं घटी हैं जिसमें अंततः पुलिस वालों को ही दण्डित होना पड़ा. भाजपा की सरकार आने के बाद 2017 से पुलिस कर्मियों की हत्या का दौर जारी है."

इसे भी पढ़ें- पूर्व विधायक के बेटे ने बंदूक की बट से नौकर को पीटा, इलाज के दौरान मौत

'हिरासत में मौतों के मामले में यूपी नंबर वन'


अखिलेश यादव ने कहा कि "पुलिस हिरासत में मौतों के मामले में यूपी पहले नंबर पर है. निर्दोषों के फर्जी एनकाउंटर की कई घटनाएं घट चुकी हैं. मानवाधिकार आयोग बार-बार राज्य सरकार को नोटिसें भेजता रहता है. पर सरकार उस पर गूंगी बहरी बन जाती है. अभी आजमगढ़ निवासी जियाउद्दीन की पुलिस हिरासत में मौत हुई है. कुछ मामलों में तो पुलिस कर्मियों को इस सम्बंध में सजा भी हो चुकी है." अखिलेश ने कहा कि "आज जो हालात हैं उनमें प्रदेश में किसी की भी इज्जत या जान माल सुरक्षित नहीं रह गया है. आए दिन हत्या, लूट, अपहरण की घटनाएं होती है. महिलाओं और बच्चियों के साथ दुष्कर्म में कमी नहीं हो रही है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details