उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा से अच्छा झूठ कोई नहीं बोल सकताः अखिलेश यादव - अखिलेश यादव ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

यूपी के लखनऊ में शनिवार को समाजवादी पार्टी के मुख्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. इस दौरान प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर जमकर हल्ला बोला. उन्होंने कहा कि सपा किसानों के साथ खड़ी है.

अखिलेश यादव ने आयोजित के प्रेस कॉन्फ्रेंस.
अखिलेश यादव ने आयोजित के प्रेस कॉन्फ्रेंस.

By

Published : Nov 28, 2020, 3:22 PM IST

Updated : Nov 28, 2020, 3:53 PM IST

लखनऊः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी से अच्छा झूठ कोई भी नहीं बोल सकता. शनिवार को समाजवादी पार्टी प्रदेश मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. इस दौरान अखिलेश यादव ने किसानों की मांगों को जायज बताया.

किसानों के साथ है सपाः अखिलेश
प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी किसानों के साथ खड़ी है और उनकी मांगों का साथ देती है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से सरकार ने किसानों को बाजार के हाल पर छोड़ दिया है, उससे किसानों को नुकसान हो रहा है.

लव जिहाद जैसे कानून का विरोध करेगी सपा
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी लव जिहाद जैसे किसी भी कानून का विरोध करेगी. लव जिहाद पर कानून बनाने से पहले सरकार पहले आर्टिकल 21 देखें फिर कानून बनाए.

एक करोड़ नौकरी की सूची नहीं दे पाई सरकार
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में अभी एक करोड़ नौकरी की सूची भी प्रदेश सरकार नहीं दे पाई और रोजगार की बात कर रही है. सरकार काम नहीं करना चाहती है, सिर्फ दिखावा करना चाहती है.

किसानों को बर्बाद कर रही सरकार
अखिलेश यादव ने कहा कि किसानों से जिस तरह का व्यवहार किया जा रहा है. इस तरह का व्यवहार किसी भी सरकार ने नहीं किया. भाजपा ने किसानों की आय को दोगुना करने का वायदा किया था लेकिन भाजपा ने किसानों को सिर्फ बर्बाद किया है. उन्होंने कहा कि यह सरकार किसी भी व्यक्ति को जेल भेज सकती है. आजम खान के साथ बहुत ही अन्याय हो रहा है.

पूर्व मंत्री और पूर्व सांसद सपा में हुए शामिल
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की उपस्थिति में अलीगढ़ से कांग्रेस के पूर्व सांसद विजेंद्र सिंह, कांग्रेस में मंत्री रहे चौधरी लियाकत अली, बसपा से अब्दुल्ला रईस और बड़ी संख्या में पदाधिकारी समाजवादी पार्टी में शामिल हुए.

Last Updated : Nov 28, 2020, 3:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details