लखनऊः उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में हुई भारी बारिश और ओलावृष्टि के कारण किसानों की सारी फसलें बर्बाद हो गई, जिससे किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. इस मामले को लेकर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ओलावृष्टि की आपदा पर राज्य सरकार का रवैया उदासीन और उपेक्षापूर्ण है.
सपा मुखिया ने साधा निशाना
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने अपने बयान में कहा कि सभी जानते हैं कि प्राकृतिक आपदा से त्रस्त किसान की फसल के नुकसान का आकलन कितना सही-गलत होता है. गरीब किसान को अपनी फसल का मुआवजा समय से मिले तो उसे राहत भी मिले, लेकिन भाजपा सरकार तो चाहती ही नहीं है कि किसानों का भला हो. किसान भी भाजपा के इन हथकंडों से परिचित हैं.