उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा सरकार नहीं चाहती कि किसानों का भला हो: अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि के कारण फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है. इसको लेकर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि वह चाहती ही नहीं है कि किसानों का भला हो. किसान भी भाजपा के इन हथकंडों से परिचित हैं.

etv bharat
अखिलेश यादव.

By

Published : Mar 6, 2020, 2:01 AM IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में हुई भारी बारिश और ओलावृष्टि के कारण किसानों की सारी फसलें बर्बाद हो गई, जिससे किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. इस मामले को लेकर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ओलावृष्टि की आपदा पर राज्य सरकार का रवैया उदासीन और उपेक्षापूर्ण है.

सपा मुखिया ने साधा निशाना
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने अपने बयान में कहा कि सभी जानते हैं कि प्राकृतिक आपदा से त्रस्त किसान की फसल के नुकसान का आकलन कितना सही-गलत होता है. गरीब किसान को अपनी फसल का मुआवजा समय से मिले तो उसे राहत भी मिले, लेकिन भाजपा सरकार तो चाहती ही नहीं है कि किसानों का भला हो. किसान भी भाजपा के इन हथकंडों से परिचित हैं.

भाजपा ने पहले फसल की लागत का ड्योढा मूल्य देने की घोषणा की थी. वह तो दूर उसे न्यूनतम समर्थन मूल्य भी नहीं मिल पाया. गन्ना किसान के बकाए पर 14 दिनों बाद ब्याज मिलना था, वह किसी को नहीं मिला. किसान की आय दोगुनी करने का फार्मूला भी अभी तक सामने नहीं आया है. कृषि अर्थव्यवस्था पूरी तरह बेपटरी हो गई है.

अखिलेश यादव ने कहा कि किसान की मुसीबत इन दिनों अन्ना पशुओं ने भी मचा रखी है. बड़ी तादाद में आकर यह खेतों में खड़ी फसल चर जाते हैं. अन्ना पशुओं से बचाव के लिए किसान या तो महंगी फेंसिंग कराता है या फिर खुद चौकीदार बनकर रात-रात खेत की रखवाली करता है.

इसे भी पढ़ें-पीएम मोदी पर अखिलेश का तंज, कहा- छोड़ें सत्ता का मोह

ABOUT THE AUTHOR

...view details