उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

योगी सरकार के खिलाफ बोलने वालों पर चल रहा है बुलडोजर: अखिलेश यादव - akhilesh yadav target yogi government

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधते कहा कि प्रदेश सरकार के खिलाफ बोलने वालों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है. अखिलेश ने कहा कि मौजूदा प्रदेश सरकार में किसानों पर उत्पीड़न बढ़ता ही जा रहा है.

अखिलेश यादव.
अखिलेश यादव.

By

Published : Nov 12, 2020, 5:15 PM IST

लखनऊ:सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अयोध्या से आए किसानों को भरोसा दिलाया कि उनकी जो भी मदद होगी, उसे समाजवादी पार्टी जरूर पूरा करेगी. साथ ही सीएम योगी पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार के खिलाफ बोलने वालों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है.

'किसानों का उत्पीड़न कर रही है सरकार'
अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार के पास पैसे की कमी नहीं है. फिर भी यह सरकार किसानों का उत्पीड़न कर रही है. अयोध्या से बड़ी संख्या में आए किसानों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन इन किसानों का उत्पीड़न कर रहा है, जो कि निश्चित रूप से दुखद है. अखिलेश ने कहा कि इन किसानों को भी 6 गुना मुआवजा मिलना चाहिए.

'सबका होना चाहिए विकास'
एयरपोर्ट के लिए किसानों की जमीन लिए जाने के सवाल पर पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि भगवान श्री राम सबके हैं और सभी लोग विकास चाहते हैं. सरकार किसानों की जमीन पुण्य का काम करने के लिए ले रही है तो इनके सर्किल रेट को बढ़ाया जाए, जिससे कि इस प्रकार की किसी भी तरह की समस्या न हो.

'सपा की नकल कर रही बीजेपी'
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि अयोध्या में जितने भी पारिजात के वृक्ष लगाए गए सब समाजवादी सरकार में लगाए गए थे. आज वही काम बीजेपी सपा की नकल करके कर रही है.

'मैथमेटिक्स हो गया है चुनाव'
देश में हो रहे चुनाव पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि आज कल का चुनाव मैथमेटिक्स हो गया है. चुनाव अब मुद्दों पर नहीं जीते जा रहे हैं. इसलिए कहा जा सकता है कि लोकतंत्र पर भरोसा करने वाले आज काफी दुखी हैं.

प्रदेश सरकार पर अखिलेश ने साधा निशाना
अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ने सत्ता में आने से पहले करोड़ों नौकरियां देने का वादा किया था, लेकिन आज नौजवानों के पास नौकरियां नहीं है.

इसे भी पढे़ं-लखनऊः गोली कांड के बाद पुलिस घर-घर ढूंढ रही हमलावरों के निशान

ABOUT THE AUTHOR

...view details