लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार में अन्याय, महंगाई और भ्रष्टाचार ने लोगों का जिंदा रहना मुश्किल कर दिया है. किसान सबसे ज्यादा मुश्किल में हैं. कर्ज के दबाव में किसान आत्महत्या के लिए मजबूर हैं. भाजपा सरकार की नीतियां किसान विरोधी (Anti-farmer policies of the BJP government) और कुछ पूंजीपतियों और बड़े उद्योग घरानों के समर्थन में है. गरीब-गांव की भाजपा राज में हर तरह से उपेक्षा की जा रही है.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (SP President Akhilesh Yadav) ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि नए सत्र में गन्ने की पेराई शुरू हो गई है, लेकिन अभी तक भाजपा सरकार ने गन्ने का मूल्य तय नहीं किया है. गन्ना किसानों को अभी पिछले सत्र का भी बकाया भुगतान नहीं हुआ है. कायदे से तो किसान को गन्ना मूल्य के बकाया पर ब्याज भी मिलना चाहिए, लेकिन भाजपा सरकार मूलधन ही नहीं दे पा रही है. भाजपा सरकार ने 14 दिन के बाद किसानों के गन्ना मूल्य पर ब्याज देने का वादा किया था. अब मिल मालिकों के दबाव में भाजपा सरकार किसानों से धोखा दे रही है. किसानों से धान की खरीद में भी सरकारी अफसरशाही खेल कर रही है. किसान लुट रहा है और बिचौलिए कमाई कर रहे हैं. किसान को फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) भी नहीं मिल रहा है. केंद्र की भाजपा सरकार ने एमएसपी पर अपनी नीति अब तक स्पष्ट नहीं की है, जबकि भाजपा सरकार ने किसानों के पिछले बड़े आंदोलन के दौरान एमएसपी देने का आश्वासन दिया था.