लखनऊ: भारत बंद को लेकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (Congress and Samajwadi Party) ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव(Akhilesh Yadav) ने केंद्र की मोदी सरकार (Taunt on Modi government)पर तंज कसते हुए कहा कि किसान आंदोलन भाजपा के भीतर टूट का कारण बनने लगा है. दरअसल, कृषि कानूनों के खिलाफ (against agricultural laws) कई किसान संगठनों ने आज संयुक्त रूप से भारत बंद का आह्वान किया है. वहीं, कई राज्यों में भारत बंद का असर भी देखने को मिल रहा है.
इधर, भारत बंद पर सियासत भी तेज (Politics intensified on Bharat Bandh) हो गई है. विपक्षों पार्टियों ने केंद्र की मोदी सरकार पर भारत बंद को लेकर जमकर निशाना साधा. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारत बंद का समर्थन करते हुए भाजपा नीत एनडीए की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि किसान आंदोलन को लेकर भाजपा में भी मतभेद और विभेद की स्थिति है.
इसे भी पढ़ें - यूपी के सरहदी इलाकों में दिखा ''भारत बंद'' का असर, गाजीपुर सीमा पर लगा जाम