लखनऊ: अखिलेश यादव ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा एलान करते हुए कहा कि 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को समाजवादी पार्टी बिना किसी गठबंधन के अकेले दम पर लड़ेगी. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को आज रामपुर जाना था, लेकिन जनपद रामपुर में धारा 144 लागू होने की वजह से दौरा रद्द कर दिया गया. दौरा रद्द होने पर अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को बताया कि वह अब 13 और 14 सितंबर को रामपुर में रहेंगे और आजम खां के परिजनों से मुलाकात करेंगे.
सरकार पर कसा तंज-
सरकार के 100 दिन पूरे होने पर अखिलेश यादव ने कहा कि 100 में एक हटा दिया जाए तो (00) बचते हैं और यही काम रहा है, अब तक के मोदी सरकार का. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष यहां कहां रुकने वाले थे, उन्होंने प्रदेश सरकार पर हमला करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है. अखिलेश यादव ने कहा कि केंद्र सरकार हो या यूपी सरकार दोनों ने ही जीरो काम किए हैं. लोक भवन इसलिए नहीं बनाया गया कि सरकार अत्याचार करे. इस सरकार से उत्तर प्रदेश की जनता को कुछ नहीं मिल सका है. केवल प्रदेश ने ही देश को पीएम, राष्ट्रपति और कई राज्यपाल दिए हैं.