उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अखिलेश यादव का एलान, अकेले दम पर 2022 विधानसभा चुनाव लड़ेगी सपा - लखनऊ समाचार

सपा अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का रामपुर दौरा रद्द हो गया है. वह सांसद आजम खां के समर्थन में दो रात रामपुर में गुजाराने वाले थे. उन्होंने जानकारी दी की वह 13 व 14 सितंबर को रामपुर में रहेंगे.

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव

By

Published : Sep 9, 2019, 3:28 PM IST

लखनऊ: अखिलेश यादव ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा एलान करते हुए कहा कि 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को समाजवादी पार्टी बिना किसी गठबंधन के अकेले दम पर लड़ेगी. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को आज रामपुर जाना था, लेकिन जनपद रामपुर में धारा 144 लागू होने की वजह से दौरा रद्द कर दिया गया. दौरा रद्द होने पर अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को बताया कि वह अब 13 और 14 सितंबर को रामपुर में रहेंगे और आजम खां के परिजनों से मुलाकात करेंगे.

अखिलेश यादव ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस.

सरकार पर कसा तंज-
सरकार के 100 दिन पूरे होने पर अखिलेश यादव ने कहा कि 100 में एक हटा दिया जाए तो (00) बचते हैं और यही काम रहा है, अब तक के मोदी सरकार का. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष यहां कहां रुकने वाले थे, उन्होंने प्रदेश सरकार पर हमला करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है. अखिलेश यादव ने कहा कि केंद्र सरकार हो या यूपी सरकार दोनों ने ही जीरो काम किए हैं. लोक भवन इसलिए नहीं बनाया गया कि सरकार अत्याचार करे. इस सरकार से उत्तर प्रदेश की जनता को कुछ नहीं मिल सका है. केवल प्रदेश ने ही देश को पीएम, राष्ट्रपति और कई राज्यपाल दिए हैं.

इसे भी पढ़ें -यूपी में बिना रिश्वत के नहीं हो रहा कोई भी काम: अखिलेश यादव

मुख्यमंत्री को दी गीता पढ़ने की हिदायत-
अखिलेश यादवने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गीता पढ़ने की हिदायत दी और कहा कि योगी आदित्यनाथ को भी गीता पढ़नी चाहिए, क्योंकि गीता में योगी का मतलब यह है, जो दूसरों के दुख अपना दुख बना ले, लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री जनता को दुख देने का काम कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details