लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता विरोधी दल अखिलेश यादव ने कहा है कि 'आज विधान परिषद खंड स्नातक तथा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के लिए हुए मतदान को भाजपा ने प्रभावित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. भाजपा राज में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान सम्भव नहीं रह गया है. मतदान केंद्रों में भाजपा के नेताओं की धांधली रोकने में पुलिस प्रशासन का दिलचस्पी न लेना लोकतंत्र के लिए खतरे की घंटी है.'
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज जारी बयान में कहा कि 'विधान परिषद खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र बरेली-मुरादाबाद के जनपद बदायूं के बूथ नगरपालिका परिषद बिल्सी पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता चेतन यादव को मतदान अधिकारी ने बूथ एजेंट बनाने से यह कहकर मना कर दिया कि आप तो यादव हो इसलिए आपको एजेंट नहीं बनाया जा सकता है.' उन्होंने कहा कि 'विधान परिषद के लिए शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र इलाहाबाद-झांसी के जनपद जालौन में मतदान केन्द्र राजकीय बालिका इंटर कॉलेज स्टेशन रोड, उरई पर भाजपा नेता, पूर्व सांसद घनश्याम अनुरागी द्वारा पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से मतदान में गड़बड़ी की गई है. झांसी-इलाहाबाद शिक्षक खंड में चित्रकूट के पहाड़ी ब्लाक के प्रमुख सुनील द्विवेदी ने मतदान को प्रभावित किया है.'