लखनऊ:समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को मीडिया से बात करते हैदराबाद में दुष्कर्म के बाद हत्या मामले की निंदा की. इसके साथ ही उन्होंने इस मामले से जुड़े दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की बात भी कही है.
अखिलेश यादव ने कहा कि पहले निर्भया, फिर हैदराबाद और उत्तर प्रदेश के कई जिलों से रोजाना महिलाओं और बेटियों के साथ हो रही वारदतों की सूचनाएं लगातर सामने आ रही हैं. जब तक सख्त से सख्त कार्रवाई नहीं होगी, तब तक ऐसे मामलों पर अंकुश नहीं लगाया जा सकेगा. अखिलेश यादव ने कहा कि पुलिस के साथ जिनकी सरकारें हैं, उनको रिस्पॉन्स सिस्टम बहुत ही बेहतर करना होगा, तभी इन मामलों पर रोक लग सकेगी. अखिलेश यादव ने कहा कि हमारा और समाजवादी पार्टी का यह मानना है कि ऐसे मामलों में बहुत ही सख्त और तेज कार्रवाई की जानी चाहिए, जिससे दोषियों को कड़ी सजा मिल सके.