लखनऊ:राजधानी लखनऊ और नोएडा में कमिश्नर प्रणाली लागू किया जाना सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को रास नहीं आ रहा है. पार्टी मुख्यालय की तरफ से जारी बयान में उन्होंने योगी सरकार से सवाल किया है कि क्या कमिश्नर प्रणाली लागू होने से प्रदेश में अपराध कम हो जाएंगे? इस तरह के नए-नए प्रयोग से अपराध कैसे कम होंगे? सिर्फ अधिकारियों की अदला-बदली से व्यवस्था में बदलाव आने वाला नहीं है.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता पर लगातार अत्याचार हो रहा है. बलात्कार, हत्या, लूट और अपहरण जैसी घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. इस सबसे ध्यान भटकाने के लिए ही भाजपा ने अपना जाना पहचाना टोटका फिर अपनाया है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के 3 वर्ष पूरे होते-होते अब तथाकथित सुधारात्मक कदम उठाए जाने का मतलब तो यही है कि अभी तक अपराधों पर नियंत्रण नहीं रहा.