उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा की आएगी सरकार तो लखनऊ से बाराबंकी तक दौड़ेगी मेट्रो: अखिलेश यादव

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सीएम योगी को मेट्रो के बहाने आड़े हाथ लिया. अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार आएगी तो पॉलिटेक्निक से लेकर बाराबंकी तक मेट्रो दौड़ाने का काम करेगी.

etv bharat
अखिलेश यादव (फाइल फोटो).

By

Published : Feb 18, 2020, 11:46 PM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मेट्रो निर्माण कार्य को लेकर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में लखनऊ में जितनी दूरी तक मेट्रो का निर्माण कार्य हुआ था. अब तक उतने ही रूट पर मेट्रो दौड़ रही है. सरकार ने मेट्रो का आगे का निर्माण कार्य भी नहीं शुरू करवा पायी है. अब समाजवादी पार्टी की सरकार आएगी तो पॉलिटेक्निक से लेकर बाराबंकी तक मेट्रो दौड़ाने का काम करेगी.

सपा मुखिया ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि अब मैं देखना चाहता हूं कि मुख्यमंत्री के अपने जिले गोरखपुर में कब तक मेट्रो दौड़ना शुरू होगी. मुख्यमंत्री अपने यहां भी मेट्रो चलाना भूल गए. मैं हमेशा से कहता आया हूं कि मैं देखना चाहता हूं कि कब अपने यहां मुख्यमंत्री मेट्रो चलवा पाएंगे. लखनऊ में ही मेट्रो पूरे शहर में नहीं चल पाई है. अखिलेश ने कहा कि हमारी सरकार आएगी तो पॉलिटेक्निक से बाराबंकी तक मेट्रो दौड़ेगी और इसका किराया भी काफी कम होगा. इसका मैं भरोसा दिलाता हूं.

ये भी पढ़ें-डिजिटल मीडिया सम्मेलन 2020 : ईटीवी भारत को सम्मान

लखनऊ में वर्तमान में नॉर्थ साउथ कॉरिडोर के 22.87 किलोमीटर रूट पर मेट्रो संचालित हो रही है. चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से मुंशी पुलिया तक मेट्रो का कमर्शियल रन हो रहा है, जबकि ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर 11.098 किमी. (चारबाग से वसंतकुंज) तक मेट्रो का निर्माण कार्य शुरू ही नहीं हो पाया है. इसी को लेकर अखिलेश ने योगी पर सवाल खड़े किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details