उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अखिलेश बोले, जाति जनगणना के भी आंकड़ें बाहर लाए जाएं

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जनगणना पर सवाल उठाते हुए कहा है कि सरकार को जातीय जनगणना करानी चाहिए, जिससे सभी जातियों का आंकड़ा सामने आ सके.

etv bharat
जातीय जनगणना पर बोले अखिलेश यादव.

By

Published : Jan 22, 2020, 6:28 PM IST

लखनऊ:समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक बार फिर जनगणना पर सवाल उठाते हुए कहा है कि सरकार को जातीय जनगणना करानी चाहिए, जिससे सभी जातियों का आंकड़ा सामने आ सके. समाजवादी पार्टी लगातार जातीय जनगणना की हिमायती रही है. कांग्रेस की सरकार रहते भी सपा ने जाति जनगणना की मांग की थी, लेकिन जातीय जनगणना नहीं हुई थी. सपा मुखिया बुधवार को लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क में पार्टी के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय जनेश्वर मिश्र की 10वीं पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने पहुंचे थे.

जातीय जनगणना पर बोले अखिलेश यादव.

अखिलेश यादव ने अपने बयान में कहा किअब हर हाल में जातीय जनगणना करानी चाहिए, जिससे सभी को पता चल सके कि किस जाति के कितने लोग हैं. उन्होंने समाजवादी विचारधारा से जुड़े लोगों को जेनेश्वर मिश्र के जीवन के बारे में जानकारी भी दी.

माल्यार्पण करने पहुंचे थे अखिलेश
जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि के मौके पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जनेश्वर पार्क स्थित 25 फीट की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर अखिलेश यादव के साथ-साथ सपा नेता अहमद हसन, नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी समेत कार्यकर्ता मौजूद रहे. अखिलेश ने कहा कि जनेश्वर मिश्र ने समाजवादी मुद्दों को लेकर आगे बढ़ने की सीख दी है, जिस पर नेता जी ने अमल कर पार्टी और देश को आगे बढ़ाने की न सिर्फ कोशिश की, बल्कि गरीब और किसानों को लेकर साथ चले.

बीजेपी पर साधा निशाना
CAA पर बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा की बीजेपी की सरकार संविधान से खिलवाड़ इसलिए कर रही है, क्योंकि उसके पास बहुमत है. उन्होंने कहा कि जो भाषा का इस्तेमाल कल अमित शाह ने लखनऊ में किया डंके की चोट पर वो राजनीति करने वाले लोग नहीं हो सकते. अखिलेश ने ये भी कहा कि सबसे ज्यादा मानवाधिकार आयोग के नोटिस यूपी सरकार को भेजे गए हैं. साथ ही साथ उन्होंने कुशीनगर पुलिस पर निशाना साधते हुए कहा कि एक बेगुनाह पेंटर को पुलिस ने जेल में डाल दिया. ये पुलिस की मानसिकता को दर्शाता है कि कैसे किसी बेगुनाह को पुलिस जेल भेज देती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details