उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा ने देश को आर्थिक संकट के गहरे कूप में डाल दिया: अखिलेश यादव - राज्यसभा सांसद नीरज शेखर भाजपा में शामिल

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार की गलत आर्थिक नीतियों की वजह से देश इन दिनों गहरे आर्थिक संकट से गुजर रहा है.

अखिलेश यादव (फाइल फोटो).

By

Published : Aug 3, 2019, 9:27 AM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार की देर शाम एक ट्वीट कर कहा कि भारतीय जनता पार्टी राजनीतिक गठजोड़ में व्यस्त है. उसकी गलत आर्थिक नीतियों की वजह से देश में आर्थिक दुर्दशा का माहौल है. खेती, उद्योग व शेयर बाजार सभी हताशा के दौर से गुजर रहे हैं. बेरोजगारी चरम पर है और कारोबार चौपट हो गए हैं. जनता अब खुद को ठगा महसूस कर रही है. भाजपा ने देश को आर्थिक संकट के गहरे कुएं में डाल दिया है.

मामले की जानकारी देते संवाददाता अखिलेश तिवारी.


पढ़े-सुरेंद्र नागर ने सपा से तोड़ा नाता, राज्यसभा सदस्यता से भी दिया इस्तीफा

क्या है पूरा मामला-

  • भाजपा ने पिछले दिनों समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद नीरज शेखर को अपने पाले में कर लिया.
  • शुक्रवार को ही सपा के एक और सांसद सुरेंद्र सिंह नागर ने पार्टी का दामन छोड़ दिया है.
  • उनके बारे में भी कहा जा रहा है कि वह एक-दो दिन के अंदर भाजपा के साथ चले जाएंगे.
  • सुरेंद्र नागर का राज सभा में कार्यकाल अभी 4 वर्ष शेष है.
  • इसके बावजूद उन्होंने सपा को अलविदा कह दिया है.
  • सुरेंद्र नागर सपा छोड़कर जाने को पार्टी की रीति और नीति के लिए करारा झटका माना जा रहा है.
  • यह अखिलेश यादव की नेतृत्व क्षमता के लिए भी बड़ा सवाल खड़ा करने वाला है.
  • अखिलेश यादव ने आर्थिक नीतियों और देश की अर्थव्यवस्था के आंकड़ों का सहारा लेते हुए भाजपा पर हमला बोला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details