उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Akhilesh Yadav ने कहा, समस्याओं से जूझ रही जनता भाजपा को निकाय चुनाव में हराने का काम करेगी

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा. अखिलेश यादव ने कहा कि 'समस्याओं से जूझ रही जनता भाजपा को चुनाव में हराने का काम करेगी.'

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 4, 2023, 9:27 PM IST

Updated : Apr 4, 2023, 9:37 PM IST

लखनऊ : समाजवादी पार्टी ने कहा है कि 'कई समस्याओं से जूझ रही जनता भाजपा को नगर निकाय चुनाव में हराने का काम करेगी.' सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि 'नगर निकाय चुनाव में जनता बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, कूड़े के ढेर, गंदगी, बढ़े हाउस टैक्स, वाटर टैक्स और बिजली के बढ़े दामों के खिलाफ वोट देकर भाजपा को हराएगी. जनता शहरों में भाजपा की अव्यवस्था से त्रस्त है. सफाई व्यवस्था न होने से शहरी क्षेत्रों में डेंगू, टाइफाइड समेत तमाम बीमारियों से आम जनता परेशान रही है. इन तमाम दिक्कतों के लिए भाजपा जिम्मेदार है. भाजपा ने स्मार्ट सिटी के नाम पर नगरों की जनता को धोखा दिया है.'


पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को जारी विज्ञप्ति में कहा कि 'निकाय चुनाव में जनता भाजपा से इन सबका हिसाब लेगी. भाजपा सरकार को महंगाई और जनता को हो रही परेशानियों का जवाब देना होगा. कहा कि भाजपा दलितों, पिछड़ों के हक और आरक्षण को छीन रही है. बहुजन समाज को अपमानित कर रही है. इस बार बहुजन समाज को भरोसा है कि समाजवादी सबको जोड़कर भाजपा का मुकाबला करेगी और भाजपा को करारी शिकस्त देगी. लोकतंत्र, बाबा साहब के संविधान को बचाने और अपने हक, सम्मान, अधिकार के लिए बहुजन समाज समाजवादी पार्टी के साथ एकजुट हो रहा है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी का लक्ष्य लोकतंत्र विरोधी भाजपा को हराना है. अन्य दल तय करें कि उन्हें क्या करना है. भाजपा देश की अर्थव्यवस्था को डुबो रही है. समाज को तोड़ रही है. अर्थव्यवस्था डूब जाएगी तो नौजवानों को काम और नौकरी कैसे मिलेगी? पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि किसानों से गेहूं सस्ता खरीदा गया, जबकि लोगों को आटा महंगा मिल रहा है. सरसों का तेल, दूध, गैस, सिलेंडर सब कुछ महंगा हो गया. शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन के क्षेत्र में घोर अव्यवस्था है. महंगाई का सबसे ज्यादा असर मध्यम वर्ग, किसान और गरीब जनता पर पड़ रहा है.'


NCERT को लेकर अखिलेश ने किया ट्वीट : सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट करके कहा है कि ‘राम की शक्तिपूजा’ जैसी कालजयी रचना के लेखक सूर्यकान्त त्रिपाठी 'निराला' जी की एक रचना को NCERT के पाठ्यक्रम से हटाया जाना अत्यंत आपत्तिजनक है. भाजपा सरकार स्पष्टीकरण दे और तुरंत उप्र के अन्य कवियों की भी हटायी गयी रचनाओं को फिर से शामिल करवाए.'

यह भी पढ़ें : परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह और पूर्व मंत्री स्वाति सिंह का तलाक, फैमिली कोर्ट ने लगाई मुहर

Last Updated : Apr 4, 2023, 9:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details