उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उपद्रवियों की पिटाई पर बोले अखिलेश यादव, कहा- ऐसे हवालात पर उठने चाहिए सवाल... - भारतीय जनता पार्टी

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अब उपद्रवियों के समर्थन में ट्वीट किया है. उन्होंने उपद्रवियों की पिटाई वाला एक वीडियो शेयर किया है. उनका कहना है कि ऐसी हवालात पर सवाल उठने चाहिए नहीं तो इंसाफ अपना इकबाल खो देगा.

etv bharat
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव

By

Published : Jun 12, 2022, 3:46 PM IST

लखनऊ:समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (samajwadi party national president akhilesh yadav) ने अब उपद्रवियों के समर्थन में ट्वीट किया है. प्रयागराज में जुमे की नमाज के बाद उत्तर प्रदेश के कई शहरों में हिंसा हुई थी. इस घटना के बाद पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, इन उपद्रवियों की हवालात में पिटाई का एक वीडियो वायरल हुआ है. इसी पर अखिलेश यादव ने सवाल उठाया है.

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर पिटाई वाला वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उनका कहना है कि ऐसी हवालात पर सवाला उठने चाहिए नहीं तो इंसाफ खो देगा अपना इकबाल. उन्होंने आगे कहा कि यूपी हिरासत में मौतों के मामले में, मानवाधिकार हनन, और दलित उत्पीड़न में सबसे आगे है.

यह भी पढ़ें: कानपुर हिंसा मामला: कैबिनेट मंत्री बोले, उपद्रवियों पर सख्ती से कार्रवाई जारी

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किसान मुद्दे पर भी सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी और सरकार दोनों की मानसिकता किसान विरोधी है. किसानों की कीमत पर पूंजी घरानों का पोषण करने का रिकॉर्ड जग जाहिर है. भाजपा सरकार द्वारा लाए गए तीन काले कृषि कानूनों के विरोध में हुए प्रदर्शन के दौरान 700 से ज्यादा किसान शहीद हो गए. वहीं, पांच बड़ी कंपनियों ने किसानों से गलत दामों में गेहूं खरीद लिया. अब कंपनियां अपना मुनाफा कमाने के लिए बाजार में महंगे दामों पर आटा बेचेंगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details