उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव में लोकतंत्र की अग्निपरीक्षा होगी: अखिलेश यादव - अखिलेश यादव ने बीजेपी के खिलाफ दिया बयान

सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किसान आंदोलन को लेकर भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों का दमन कर रही है. कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव लोकतंत्र की अग्निपरीक्षा होगी.

अखिलेश यादव
अखिलेश यादव

By

Published : Feb 7, 2021, 10:33 PM IST

लखनऊ: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने लोकतंत्र का चेहरा बिगाड़ दिया है. पब्लिक सेक्टर के संस्थानों को बेचने के कार्यक्रम में भाजपा सरकार पूरी तरह से लगी हुई है. कहा कि राष्ट्रीय संपत्ति की बिक्री और लाभकारी संस्थाओं को पूंजी घरानों का बंधक बनाने को विमुद्रीकरण और विनिवेश की संज्ञा देकर जनता को भड़काने का काम किया जा रहा है.

लोकतंत्र की अग्निपरीक्षा
सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ पुलिस मुख्यालय में वित्तविहीन शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि 2022 में उत्तर प्रदेश की लड़ाई बहुत महत्वपूर्ण होगी. एक तरह से यह लोकतंत्र की अग्निपरीक्षा होगी. अखिलेश यादव ने आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी सरकार बनाने के लिए सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारियों को अभी से तैयार रहने की बात भी कही.

कुछ खास लोगों के लिए भाजपा ने खोले दरवाजे
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने अपने दरवाजे कुछ खास लोगों के लिए खोल रखे हैं. गरीब, किसान और बेरोजगार नौजवान के लिए भाजपा के दरवाजे बंद हैं. भाजपा के प्रलोभन से लोकतंत्र को बचाना है. उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन का तीसरा महीना होने को है और अभी तक किसानों की मांगों पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है. भाजपा सरकार किसानों का दमन कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details