लखनऊः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार जाने वाली है. इसी कारण यह बौखला गई है. विकास का ब्लू-प्रिंट और विजन समाजवादी पार्टी के पास है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा सरकार की नीतियों से आक्रोशित और त्रस्त है.
'सपा काल में लगे बड़े-बड़े प्रोजेक्ट'
अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में विकास के बड़े-बड़े प्रोजेक्ट समाजवादी पार्टी सरकार के समय लगे हैं. प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर गरीबों, मजदूरों, किसानों और महिलाओं का सम्मान और सुरक्षा दी जाएगी. पूर्व मुख्यमंत्री का कहना है कि भाजपा सरकार का रवैया अलोकतांत्रिक है. संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करने और खत्म करने की साजिश हो रही है. ऐसा पहले कभी नहीं हुआ है.