लखनऊ:मौका था राजधानी में जनवादी पार्टी सोशलिस्ट के प्रांतीय कार्यालय के उद्घाटन का. जिसमें एसपी सुप्रीमो अखिलेश यादव भी मौजूद थे. इस दौरान उन्होंने महात्मा गांधी और मोहम्मद अली जिन्ना वाले सवाल पर कायम रहते हुए बीजेपी को दोबारा किताबें पढ़ने की नसीहत दे दी. उन्होंने कहा कि मैं तो कहूंगा कि उन्हें किताबें पढ़नी चाहिए.
अब अखिलेश के अपने बयान पर अडिग रहने के बाद भला बीजेपी कैसे शांत रहती. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने उन पर जमकर भड़ास निकाली है. उन्होंने कहा कि भारतीय राजनीति के खलनायक मोहम्मद अली जिन्ना की बराबरी सरदार पटेल से करने वाले अखिलेश यादव को अपने इस बयान का परिणाम भुगतना होगा. उनको शायद ऐसे लोगों का समर्थन करने में खुशी होती है, जो भारत से पाकिस्तान के जीतने पर पटाखे जलाते हैं. मोहम्मद अली जिन्ना कभी देश के नायक नहीं हो सकते. जब-जब जिन्ना का नाम सामने आता है, तब-तब विभाजन की त्रासदी याद आती है. लाखों लोगों का कत्ल याद आता है. इसके साथ ही महिलाओं और बहनों के साथ अत्याचार की याद आती है. अखिलेश यादव को अपना यह बयान महंगा पड़ेगा.